● संभल पुलिस का डिजिटल रोड सेफ्टी अभियान, वाहन चालकों को बताए जा रहे यातायात के नियम, की जा रही सुरक्षित रहने की अपील।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जहां प्रत्येक जनपद में जनपद पुलिस के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन करने हेतु यात्रियों तथा लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है तो वहीं उन्हें नियमों की भी जानकारी देते हुए लापरवाही के चलते हो रही दुर्घटना से भी सचेत किया जा रहा है।
संभल पुलिस द्वारा एसपी कृष्ण कुमार के निर्देश पर जनपद में डिजिटल रोड सेफ्टी अभियान भी शुरू कर दिया गया है। डिजिटल माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देने का काम किया जा रहा है और सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है।
वाहनों की अत्यधिक आवाजाही के चलते अपने आप को सड़कों पर सुरक्षित रखना बहुत कठिन हो गया है। लेकिन यदि यातायात के नियमों का पालन किया जाए तो हम सुरक्षित रह सकते हैं। पैदल राहगीरों की संख्या भी अधिक होने के चलते सड़क पार करने में वाहनों के बीच से बचकर निकलना, निकलते समय वाहन टकरा जाने का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में सावधानी अपनाते हुए जीवन को अनमोल समझते हुए नियमों का पालन करते हुए सड़कों पर चलें।
संभल पुलिस की अपील, अपनाएं यातायात के नियम।

संभल पुलिस की लगातार अपील है कि यातायात के नियमों का पालन करें और अपने आप को सुरक्षित रखें। ट्रैफिक सिग्नल का पालन करते हुए वाहन निर्धारित गति में ही चलाएं।
वाहन मोड़ते समय मार्गो पर विशेष नजर रखें तथा सावधानीपूर्वक हल्की गति के साथ वाहन को मोड़ें। नशे या दवा के प्रभाव में होने पर वाहन चलाने से परहेज करें। पैदल यात्री भी बीच सड़क पर न चलें।
सड़क पर मोबाइल नहीं गाड़ी चलाएं…… सड़क पर वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। यदि वाहन चलाते समय कोई भी इमरजेंसी कॉल आपके पास आती है तो अपनी साइड में रोड से नीचे उतरकर वाहन रोककर बात करें। अन्यथा किसी भी स्थिति में गाड़ी चलाते समय मोबाइल न चलाएं।
क्योंकि आपका जीवन अनमोल है थोड़ी सी लापरवाही के चलते, जान से हाथ धोना पड़ सकता है। वाहनों को चलाते समय आगे वाले वाहनों से दूरी बनाकर रखें।