नकली दूध बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, कैला देवी पुलिस ने की छापेमारी।

● कैमिकल युक्त पाउडर, रिफाइंड ऑयल, मशीन, बर्फ की सिल्ली, दूध का टैंकर व अन्य उपकरण बरामद।

● नकली दूध तैयार कर भेजा जाता था गजरौला, बरसों से चल रहा था कारोबार।

● मौके पर फूड इंस्पेक्टर ने लिए नमूने, आरोपी दोनों भाई मौके से फरार।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के कैला देवी थाना पुलिस ने क्षेत्र में नकली दूध बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जहां पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में केमिकल युक्त पाउडर तथा रिफाइंड तेल और दूध बनाने की मशीन तथा अन्य संबंधित उपकरण बरामद किए हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापा मारा तो आरोपी मौके से फरार हो गए। साथ में फूड इंस्पेक्टर व बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। नकली दूध बनाने का कार्य पिछले कई वर्षों से किया जा रहा था। पुलिस की छापेमारी के दौरान गांव में हड़कंप मच गया। जहां पुलिस कार्यवाही में लगी हुई है।
कैला देवी थाना क्षेत्र के करछली गांव में बीते कई वर्षों से नकली दूध बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। जिसके बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। मंगलवार को कैला देवी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ मिली सूचना द्वारा मौके पर पहुंचे। जहां खाद्य निरीक्षक भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। छापेमारी के दौरान गांव में हड़कंप मच गया। गांव निवासी धर्मवीर व छोटे उर्फ जगवीर पुत्र नेमपाल, दोनों भाई नकली दूध बनाने की फैक्ट्री चलाते थे। जो मौके से फरार हो गए। जहां पुलिस ने मौके से दूध बनाने की मशीन, एक दूध का टैंकर जिसमें लगभग 5 हजार लीटर दूध भरा हुआ बरामद किया है। इसके अलावा एक पिकअप भरी बर्फ की सिल्ली, भारी मात्रा में रिफाइंड ऑयल, केमिकल युक्त सफेद पाउडर, सर्फ पाउडर, एसएनएफ तथा फैट चेक करने की मशीन के साथ अन्य संबंधित उपकरण भी मौके पर बरामद हुए हैं।
जहां खाद्य निरीक्षक सुधीर कुमार और रंजीत ने भी टीम के साथ नमूने लिए। दूध तैयार करने के बाद एसएनएफ व फैट चेक भी किए जाते थे। जिसकी मशीन भी मौके से बरामद हुई है।
थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि नकली दूध बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी की गई है, भारी मात्रा में उपकरण भी बरामद हुए हैं, आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जांच की जा रही है उसी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

वर्षों से चल रहा था कारोबार, गजरौला में होती थी सप्लाई।

संभल के कैलादेवी थाना क्षेत्र करछली गांव में नकली दूध बनाने का कारोबार बर्षों से चल रहा था। लेकिन किसी को कोई जानकारी नहीं थी। ग्रामीणों को इसके बारे में जानकारी थी, लेकिन उन्होंने कोई शिकायत नहीं की थी। नकली दूध तैयार कर अमरोहा जनपद के गजरौला में सप्लाई किया जाता था। गांव निवासी दोनों भाई धर्मवीर और छोटे उर्फ जगवीर इस कार्य को करते थे। सूचना पर मंगलवार को थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की तो हड़कंप मच गया मौके पर खाद निरीक्षक और बिजली विभाग की टीम भी पहुंच गई। आखिर नकली दूध बनाने की फैक्ट्री में कितनी बिजली खर्च हो रही थी, इसकी जांच के लिए थाना प्रभारी ने बिजली विभाग को भी सूचना दी तो मौके पर बिजली विभाग की टीम भी पहुंच गई।

सामान छुपाने के लिए बनी थी सुरंग जैसी दीवार।

नकली दूध बनाने की फैक्ट्री पर छापामारी के दौरान पुलिस ने देखा तो सामान छुपाने के लिए एक पतली दीवार सुरंग जैसी बनी हुई थी। जिसमें बहुत ही पतला रास्ता था। जिससे कि सामान किसी को दिखाई न दे।

संभल के ग्राउंड जीरो से वीरेश कुमार की रिपोर्ट…

Leave a Comment