सड़क दुर्घटना में घायलों को समय पर पहुंचाया अस्पताल, तो मिलेंगे 25 हजार।

Spread the love

● उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लागू की ‘राहवीर योजना’।

● मददगारों को 25 हजार के अलावा मिलेगा सम्मान पत्र।

● गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगी सहायता।

प्रवाह ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़क हादसों में अपनी जान गंवाने वाले व गंभीर घायलों की स्थिति को देखते हुए एक नई योजना लागू की गई है। जिसके तहत सड़क हादसों के दौरान घायलों की जान बचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी। साथ ही उन्हें सम्मान पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य में लागू कर दिया है। जिसे “राहवीर योजना” का नाम दिया गया है। जिसके तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर के भीतर अस्पताल पहुंचाना होगा।
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई “राहवीर योजना” को उत्तर प्रदेश सरकार ने लागू कर दिया है। आए दिन सड़क हादसों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है, जिससे कि हर कोई व्यक्ति घायलों की मदद करने के लिए आगे आए। इसके लिए उत्तर प्रदेश में भी “राहवीर योजना” लागू की गई है। जिसके तहत घायल की मदद करने वाले और गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचने पर मददगार को परिवहन विभाग के तहत 25 हजार रुपए की राशि खाते में प्रदान की जाएगी।
घायल व्यक्ति को बचाने की संभावना को बढ़ाने के लिए तथा राह चलते लोगों द्वारा भी मदद के लिए आगे आने के लिए इस योजना को लागू किया गया है। हजारों लोग सड़क हादसों में अपनी जान भी गंवाते हैं तथा गंभीर रूप से घायल होकर अपने अंगों से भी हाथ धो बैठते हैं। जहां अधिकांश मौत इलाज न मिलने के कारण होती हैं। इसी को लेकर लोगों को बिना किसी डर के घायलों की मदद करने के लिए प्रेरित करते हुए इस योजना को लागू किया गया है।

“राहवीर योजना” के तहत इस प्रकार मिलेगा लाभ।

यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो जाता है और किसी व्यक्ति को देखता है तो गोल्डन ऑवर के दौरान अस्पताल पहुंचाना होगा। अर्थात सड़क हादसा होने से लगभग एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंच जाना जरूरी है। जल्दी इलाज मिलने से घायल की जान बचने की संभावना अधिक रहती है। घायल व्यक्ति मदद करने वाले का कोई रिश्तेदार या परिवार का सदस्य नहीं होना चाहिए।
उसे स्वतंत्र रूप से अपनी इच्छा अनुसार कार्य करना होगा। अस्पताल में पहुंचने पर अस्पताल की रिपोर्ट या गवाह प्रस्तुत करने होंगे। अस्पताल द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी जाएगी। मौके पर अस्पताल में पुलिस पहुंचेगी और इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजेगी। जहां से परिवहन विभाग द्वारा मदद करने वाले व्यक्ति को 25 हजार की धनराशि उसके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। यदि मदद करने वाले एक से अधिक होते हैं तो यह धनराशि बराबर की मात्रा में बांटी जाएगी। अवगत रहे कि मदद करने वाले व्यक्ति को पुलिस किसी तरह परेशान नहीं करेगी।

Leave a Comment