चौकी इंचार्ज निलंबित दरोगा लाइन हाजिर, क्षेत्राधिकारी को सौंपी जांच।

Spread the love

● भाजपा कार्यकर्ता से पिटाई का मामला, जिलाध्यक्ष की शिकायत पर एसपी ने लिया संज्ञान।

● पूरा मामला जनपद संभल की बहजोई कोतवाली से संबंद्ध पाठकपुर पुलिस चौकी का।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। पाठकपुर पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज को उनके दुर्व्यवहार व कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। वहीं उसी चौकी में तैनात एक दरोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी जांच का जिम्मा क्षेत्राधिकारी को सौंपा गया है।
बता दें कि पुलिस चौकी पर दीवार विवाद को लेकर बुलाई गई पंचायत में चौकी इंचार्ज द्वारा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार पाठकपुर चौकी इंचार्ज कपिल कुमार ने ग्राम प्रधान धतरा शेख और भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नेम सिंह राणा को चौकी पर बुलाया था। दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद स्थिति और बिगड़ गई। मंडल उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज कपिल कुमार और उपनिरीक्षक अशोक शर्मा ने ग्रामीणों के सामने ही उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की। मामला
भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू के संज्ञान में आने पर जिलाध्यक्ष ने एसपी कृष्ण बिश्नोई से उक्त प्रकरण की शिकायत की। जिस पर एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज कपिल कुमार को निलंबित व उपनिरीक्षक अशोक शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कृष्ण बिश्नोई ने सीओ को जांच सौंपी है। जिसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment