संभल में लगाया मेडिकल कैंप, 280 मरीजों को मिला निःशुल्क इलाज।

Spread the love

● असमोली के मौजा ईसापुर, मूसापुर में आयोजित किया गया मेडिकल कैंप।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के असमोली में ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड की असमोली यूनिट द्वारा दूसरे निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 280 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया। जहां जांच कर निःशुल्क दवाई वितरित की गई।
असमोली के मौजा ईसापुर, मूसापुर में ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड असमोली यूनिट द्वारा दूसरे निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन मोहम्मद अशरफ के मकान में आयोजित किया गया। आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टर मोहम्मद अजीम, ब्लू आई केयर एंड ऑप्टिकल सेंटर से, विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर जावेद अख्तर, नाक ,कान और गला के विशेषज्ञ डॉक्टर फैजान खान, यूनानी चिकित्सा के विशेष हकीम मोहम्मद गुलफाम रजा ने मरीजों की जांच करते हुए उन्हें निशुल्क दवाई वितरित की। जिसमें शुगर ,खून की सभी जांचें डॉक्टर मोहम्मद सफीन अलीगढ़ पैथोलॉजी लैब की ओर से निशुल्क की गईं।
इससे पहले 13 अप्रैल को मौजा सदीरनपुर गांव में भी निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें 200 से अधिक मरीजों को दवाई वितरित की गई थी।
रविवार को आयोजित कैंप के दौरान 280 मरीजों को निशुल्क दवाई दी गई तथा उनकी जांच की गईं।
इस अवसर पर शकील एडवोकेट, मुशर्रफ रजा, मुशीर अशरफी, एहसानुल हक अशरफी, सलमान रागिब, अजीम अशरफ, तनवीर हुसैन, शहनवाज अशरफी, अब्दुल कादिर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment