
● मनरेगा के माध्यम से शुरू किया गया ट्रेंच खुदाई का कार्य ।
● बहजोई के बेहटा जयसिंह स्थित मनरेगा पार्क से शुरू हुआ वर्षा जल संरक्षण के ट्रेंच खुदाई का कार्य ।
● जिलाधिकारी बोले – प्रत्येक विकासखण्ड के मनरेगा पार्क एवं गौशालाओं में बनाईं जाएंगी ट्रेंच।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में मनरेगा के माध्यम से वर्षा जल संरक्षण के ट्रेंच खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने बहजोई के बेहटा जयसिंह गांव में बनी मनरेगा पार्क में वर्षा जल संरक्षण के लिए ट्रेंच खुदाई के कार्य का शुभारंभ फावड़ा चलाकर किया।
जनपद के प्रत्येक विकासखंड में मनरेगा पार्क और गौशालाओं में ट्रेंच बनाई जाएंगी, जिससे कि भूमिगत जल स्तर में वृद्धि हो सके।
बहजोई विकासखंड के बेहटा जयसिंह गांव में बने मनरेगा पार्क से मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने जल दूतों का माला पहनाकर स्वागत किया। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वर्षा जल संचयन के लिए ट्रेंच खुदाई के अभियान का फावड़ा चला कर शुभारंभ किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत जनपद में मनरेगा के माध्यम से ट्रेंच खुदाई का कार्य किया जा रहा है। यदि एक ट्रेंच की माप 5×2×1.6 है तो एक बार में वर्षा जल भरने से 453 लीटर पानी से ग्राउंड वाटर रिचार्ज होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार मनरेगा पार्क में कुल 900 ट्रेंच खुदाई की जाएगी।
जनपद के प्रत्येक विकासखंडों में मनरेगा पार्क और गौशालाओं में लगभग 5 हजार ट्रेंच की खुदाई की जाएगी। जिससे लगभग 22 लाख 65 हजार लीटर पानी रिचार्ज होगा।
उन्होंने कहा कि इसका द्वितीय चरण भी आगे चलाया जाएगा, जिससे कि अधिक से अधिक वाटर रिचार्ज हो सके।
जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा पार्क में हरी संकरी पौधा रोपण भी किया।
मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने बताया कि बेहटा जयसिंह के मनरेगा पार्क का शुभारंभ 2018-19 में किया गया था। जिसमें लगभग 1500 पौधे लगाए गए थे। जो आज मनरेगा पार्क की शोभा बढ़ाते हुए पर्यावरण को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी रामाशीष, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, बहजोई खंड विकास अधिकारी ओमवीर सिंह व संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।