शादी के डेढ़ महीने बाद पत्नी प्रेमी के साथ फरार, पांच दिन भूखा रहकर पति ने दी जान।

● बीते 10 जून की रात को 2 लाख के आभूषण व 27 हजार की नकदी लेकर फरार।

● पत्नी के फरार होने के बाद वियोग में पति ने भूंखे रहकर तोड़ दिया दम।

● शादी के बाद पंजाब में मजदूरी करने चला गया था पति, पत्नी के फरार होने की सूचना पर लौटा था गांव।

● बेइज्जती के डर से घर से निकलना कर दिया था बंद, और 5 दिन से नहीं खाया था खाना।

प्रवाह ब्यूरो
बदायूं। बदायूं जनपद में एक और पत्नी अपने प्रेमी के साथ शादी के डेढ़ माह बाद ही फरार हो गई और पत्नी के वियोग में पति ने 5 दिन से खाना नहीं खाया और दम तोड़ दिया। डेढ़ माह पहले ही शादी हुई थी। पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर में रखे 2 लाख रुपए के आभूषण तथा 27 हजार की नगदी भी ले गई। घर में बेटा की मृत्यु के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जहां परिजनों का कहना है कि घर से बेटा भी खो दिया और उसकी पत्नी भी चली गई। जहां परिजनों ने बताया कि फरार होने के दौरान पत्नी ने परिवार को खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया था।
पूरा मामला बदायूं के दातागंज थाना अंतर्गत  मोहल्ला अरेला का है। गांव निवासी रमेश की शादी लगभग डेढ़ महिने पहले ही हुई थी। कुछ दिन बाद पति-पत्नी में अनबन रहने लगी। रमेश मजदूरी करने के लिए पंजाब चला गया था। बीते 10 जून की रात्रि को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर पूरे परिवार को दे दिया था। मध्य रात्रि के बाद जब अधिक खटपट हुई तो रमेश की मां की आंख खुल गई। उठ कर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और घर से रमेश की पत्नी गायब थी। रमेश की पत्नी अपने साथ घर में रखे 2 लाख रुपए के आभूषण व 27 हजार रुपए की नकदी भी ले गई। इसकी सूचना पंजाब में मजदूरी कर रहे रमेश को हुई तो वह घर आ गया। बेइज्जती के होने के चलते रमेश लगातार पांच दिनों तक घर से बाहर नहीं निकला और न ही उसने खाना खाया।
इसी सदमे में रमेश ने भूंखे रहकर 5 दिन बाद 16 जून को दम तोड़ दिया।

रमेश को पत्नी पर पहले ही से था शक, शिकायत पर पत्नी के मायके वाले देते थे धमकी।

रमेश को अपनी पत्नी पर पहले से ही शक था। इसके अलावा परिजनों ने भी बताया कि देर रात्रि तक रमेश की पत्नी फोन पर बात करती रहती थी और पूछने पर अपने मायके में बात करने का बहाना बना देती थी। जिसके चलते पति-पत्नी में विवाद भी होता था।
पर जिन्होंने आरोप लगाया है की रात्रि को रमेश की पत्नी ने फरार होने से पहले घर में खाने में कोई नशीला पदार्थ दे दिया था जिससे सभी नींद में रहे।
रमेश की बहन ने बताया कि भाई ने खाना पीना छोड़ दिया था और किसी से बोलता भी नहीं था। उसे काफी समझाते रहते थे, लेकिन वह किसी की नहीं सुनता था और चुपचाप रहता था।
रमेश को उसकी ससुराल से धमकियां भी मिलती थीं और झूठे मुकदमे में फंसने की धमकी दी जाती थी।
जहां परिजनों का आरोप है कि पुलिस से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि पहले आप महिला को खोज कर लाओ, उसके बाद देखेंगे।
वहीं पुलिस का कहना है कि कोई तहरीर नहीं दी गई है, यदि तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्यवाई अवश्य की जाती।

Leave a Comment