
● बीते रविवार को अपने तीन दोस्तों के साथ दो बाइकों से घूमने निकला था छात्र।
● आपसी बहस के बाद शौर्य ठाकुर ने गोली मारकर कर दी थी हत्या।
प्रवाह ब्यूरो
बदायूं। बदायूं में बीते रविवार सुबह अपने दोस्तों के साथ घूमने निकले एमकॉम के छात्र की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी शौर्य ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बदायूं के बदरपुर गांव निवासी 22 वर्षीय छात्र कर्तव्य पटेल राजकीय डिग्री कॉलेज में एमकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था। वह सदर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मपुर में मकान में रहकर पढ़ाई करता था और फाइनेंस कंपनी में लोन रिकवरी का एजेंट भी था।
बीते रविवार सुबह कर्तव्य पटेल अपने दोस्त अजय, उत्सव और काका के साथ दो बाइकों से घूमने निकला था। उसी समय बैंक्विट हॉल के सामने शौर्य ठाकुर नाम के व्यक्ति से किसी बात को लेकर बहस हुई। जहां शौर्य ठाकुर ने उसी समय अपने घर से तमंचा निकाल कर दो राउंड फायर करते हुए कर्तव्य पटेल के गोली मार दी थी। जहां बरेली ले जाते समय रास्ते में कर्तव्य पटेल की मौत हो गई थी।
मृतक के भाई हिमांशु पटेल ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी थी। नामजद तहरीर के बाद शौर्य ठाकुर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने तमंचा आदि बरामद कर आरोपी शौर्य ठाकुर को जेल भेज दिया है।