बरेली में जेसीबी से रेलवे ट्रैक के किनारे खुदाई के दौरान मिला मोर्टर सेल, मचा हड़कंप।

● स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व आर्मी की बम स्क्वाड टीम।

● मोर्टार सेल को कब्जे में लेकर किया निष्क्रिय।

● एसपी बोले – एक्सपायर था मोर्टार सेल, डिस्पोजल के लिए मिट्टी में पहले कभी दबाया गया होगा।

प्रवाह ब्यूरो
बरेली। बरेली में सुभाष नगर क्षेत्र के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे बारिश के बाद मिट्टी कटने के दौरान मोर्टार सेल मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां सूचना पर आर्मी की बम स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया। जिसके बाद सेल को निष्क्रिय कर दिया गया।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सुभाष नगर थाना क्षेत्र में देर रात जेसीबी से मिट्टी का ढेर लगाया जा रहा था। जहां मोर्टार सेल मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर एसपी सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं आर्मी की बम स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। जिसके बाद मोर्टार सेल को निष्क्रिय कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यह एक एक्सपायर मोर्टार सेल था। जिसको डिस्पोजल के लिए मिट्टी में पहले कभी दबाया गया होगा। रेलवे ट्रैक के किनारे मिट्टी डाली जा रही थी, उसी समय यह मोर्टार सेल निकला है। लेकिन फिर भी इसकी जांच की जा रही है।

Leave a Comment