
● इस बार 65वां गणेश जन्मोत्सव 25 अगस्त से 14 सितंबर 2025 तक होगा आयोजित, 27 अगस्त को महापूजन एवं रथ यात्रा के साथ संपन्न होगा आयोजन।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। बुधवार की शाम सुप्रसिद्ध गणेश चौथ मेला के उपलक्ष्य में चंदौसी उपजिलाधिकारी विनय मिश्रा व समस्त गणेश भक्त ढोल नगाड़ों के साथ गणेश मन्दिर पर पहुंचे। जहां फूल मालाओं से एसडीएम विनय मिश्रा का उपस्थित लोगों द्वारा स्वागत किया गया। उपजिलाधिकारी चंदौसी द्वारा प्रथम पूज्य भगवान गणेश को उनके श्री चरणों में प्रथम निमन्त्रण अर्पित कर प्रार्थना की गयी कि महाराज इस बार गणेश जन्मोत्सव अपने 65वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।

हे निर्विघ्नं प्रथम पूज्य भगवान गणपति समस्त देवी-देवताओं के साथ सर्वप्रथम अपनी उपस्थिति दर्ज कर गत् वर्षों की भांति ही इस बार भी अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हुए आयोजन को सकुशल संपन्न करें।
अवगत रहे कि 64 वर्षों से निर्विघ्न सम्पन्न गणेश जन्मोत्सव मनाया रहा है। इसी क्रम में 65वां गणेश जन्मोत्सव 25 अगस्त 2025 से 14 सितम्बर 2025 तक मनाया जायेगा जो 27 अगस्त को महापूजन एवं रथ यात्रा के साथ संपन्न होगा।
इस अवसर पर ब्रह्माण्ड के समस्त देवी, देवताओं का आवाहन कर मेला संबंद्ध सभी कार्यक्रमों के निर्विघ्न सफलता पूर्वक सम्पन्न हेतु मन्दिर के पुजारी द्वारा मन्त्रोच्चार के साथ श्री गणेश जी से उपजिलाधिकारी व उपस्थित समस्त भक्तगणों द्वारा प्रार्थना की गई। तदोपरांत प्रसाद वितरण कर भगवान गणेश के जयकारों के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।