
● मायके आई अपनी बहन को छोड़ने गया था राजू, दोनों उसी दिन से हैं लापता।
संभल। हकीमपुर गांव से एक भाई बहिन विगत 23 मई से लापता हैं जबकि पति और ननद की तलाश में पत्नी इधर-उधर भटक रही है।
बता दें कि लगभग एक माह पूर्व उसका भाई राजू अपनी बहिन सुनीता को उसकी ससुराल छोड़ने गया था जिसकी शादी अलीगढ़ जिले के थाना दांदों क्षेत्र के भूड नगला गांव में हुई है। सुनीता अपने पति से विवाद के बाद 22 मई को अपने गांव हकीमपुर आ गई थी जिसे अगले दिन उसका भाई राजू उसकी ससुराल भूड नगला छोडने गया था।
राजू की पत्नी सावित्री देवी ने बताया कि पति के दो दिन तक वापस नहीं लौटने पर जब उन्होंने राजू को फोन मिलाया तो नंबर स्विच ऑफ मिला। दूसरी तरफ जब सुनीता की ससुराल भूड नगला में संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे दोनों यहां आए ही नहीं हैं।
थाना जुनावई के इंस्पेक्टर क्राइम बलराम सिंह के मुताबिक सुनीता के पति मनोज कुमार ने दादों थाने में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें पुलिस ने हकीमपुर के साथ-साथ रजपुरा थाना क्षेत्र में भी छापेमारी की है।
जानकारी के अनुसार अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।