संभल में निरीक्षण करने निकले बीडीओ की कीचड़ में फंसी गाड़ी, गाड़ी से उतर पैदल निकले।

● गुन्नौर विकासखंड क्षेत्र के गांव का मामला, गांव की विकास व्यवस्था का निरीक्षण के लिए निकले थे।

● ड्राइवर ने निकालने की कई मिनट तक की कोशिश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। गांव की बदहाल स्थिति या विकास की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए खंड विकास अधिकारी जब गांव में पहुंचे तो उसी गांव में कीचड़ से लबालब जल भराव के गड्ढे में स्वयं खंड विकास अधिकारी की गाड़ी फंस गई। गाड़ी नहीं निकलने पर खंड विकास अधिकारी गाड़ी से उतरकर पैदल आगे बढ़ गए तथा ड्राइवर ने लगातार कोशिश की, उसके बाद गाड़ी बाहर निकल पाई। जिसका वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और पंचायत की बदहाल सड़क व्यवस्था के बारे में सवाल उठाया है।
मामला संभल जनपद के गुन्नौर विकासखंड के एक ग्राम पंचायत का है। जहां खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार अपनी सरकारी गाड़ी से गांव में निरीक्षण के लिए निकले थे। बारिश के चलते सड़क पर गड्ढा होने के चलते जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जैसे ही वह गांव पहुंचे तो उनकी सरकारी गाड़ी गांव के बाहर एक लिंक मार्ग पर कीचड़ में फंस गई। चालक ने काफी कोशिश की। गाड़ी नहीं निकल पाई तो खंड विकास अधिकारी स्वयं गाड़ी से उतरकर पैदल आगे बढ़ गए। जहां लगातार कई मिनटों तक चालक गाड़ी को निकालने की कोशिश करता रहा, और उसके बाद गाड़ी निकल पाई। बारिश के दौरान सड़क पर गड्ढे होने के चलते जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार कीचड़ को देखते हुए गाड़ी से नीचे उतर गए और पैदल आगे बढ़ गए।
जिस गांव में खंड विकास अधिकारी निरीक्षण के लिए निकले थे, उसी गांव में सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर सड़क व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार गांव के बाहर लिंक मार्ग पर गड्ढे होने के चलते जल भराव की समस्या बारिश के दिनों में बनी हुई है। जिसके चलते ही गाड़ी कीचड़ में फंसते ही लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
हालांकि दैनिक प्रवाह वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Comment