
● एसपी बोले- बाजारों में नहीं, बल्कि हाईवे पर ही करें दो पहिया वाहनों को चैक।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद की सभी नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाली दुकानों के सामने यदि डस्टबिन नहीं मिलता है तो ऐसे दुकानदारों पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही एक अभियान चलाकर प्लास्टिक और पॉलिथीन को जब्त करते हुए उन पर भी अर्थ दंड लगाने के जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं।
वहीं एसपी कृष्ण कुमार ने बैठक में सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि बाजारों में दो पहिया वाहनों को चेक न किया जाए, बल्कि हाईवे पर चेक किया जाए।
बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में उद्योग एवं व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त उद्योग के द्वारा विभिन्न बिंदुओं को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।
विद्युत विभाग की समस्या को लेकर जिला अधिकारी आवश्यक निर्देश दिए। पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। जिला अग्रणीय प्रबंधक केंद्र बैंक को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत ऋण स्वीकृत कर उनका अतिशीघ्र वितरण करने के निर्देश दिए।
उद्योग व्यापारियों ने ट्रैफिक और दो पहिया वाहनों की चेकिंग की समस्या को लेकर एसपी और जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जहां पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने दो पहिया वाहनों की चेकिंग बाजारों में नहीं करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाईवे पर दो पहिया वाहनों को चेक किया जाए। जनपद में ओवरलोड वाहनों पर भी एसपी ने कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ई-रिक्शा नगर पालिका के बाहर हाईवे पर मिलते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। यातायात क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि ई-रिक्शा चलाने को लेकर एक योजना बनाई गई है। यदि कोई भी ई-रिक्शा नगर पालिका के बाहर जाता है, तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। जहां अतिक्रमण को लेकर भी जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए।
चंदौसी नगर पालिका में वेंडिंग जॉन की समस्या को लेकर अवगत कराया गया तो जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी चंदौसी को संयुक्त रूप से वेंडिंग जोन के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए।
सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों में वर्षा से पहले ही नालों की साफ सफाई को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, यातायात क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह, कमल कौशल वार्ष्णेय, संजय सांख्यधर आदि उपस्थित रहे।