बदायूं में कमिश्नर व डीआईजी ने किया गंगा घाट का निरीक्षण।

बदायूं में कमिश्नर व डीआईजी ने किया गंगा घाट का निरीक्षण।

● कांवड़ यात्रा को लेकर देखी सुरक्षा व्यवस्था, दिए आवश्यक निर्देश।

प्रवाह ब्यूरो
बदायूं। बदायूं में आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कमिश्नर तथा डीआईजी ने डीएम, एसएसपी के साथ गंगा घाट का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए तथा गंगा घाट कछला में कांवड़ यात्रा के दौरान कावड़ कंट्रोल रूम भी संचालित किया जाएगा।
सावन का महीना आगामी 11 जुलाई से शुरू हो जाएगा। सावन के महीने में जहां गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है तो वहीं कांवड़ यात्रा को लेकर भी प्रशासन सख्त हो गया है। बदायूं के कछला गंगा घाट पर सावन महीने के सोमवार को लाखों श्रद्धालुओं के भीड़ स्नान करने के लिए पहुंचती है साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु जल भरते हैं।

शुक्रवार को बरेली कमिश्नर सौम्या अग्रवाल व डीआईजी बरेली रेंज अजय कुमार साहनी ने बदायूं के एसपी तथा जिलाधिकारी के साथ कछला गंगा घाट का निरीक्षण किया। जहां अलग-अलग कई जनपदों तथा अन्य राज्यों से भी कांवड़िए पहुंचते हैं। साथ ही कछला नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए। आवश्यक रूट डायवर्जन को लेकर एसपी को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही गंगा घाट पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पीएसी भी तैनात की जाएगी। कछला घाट पर कांवड़ यात्रा के दौरान 24 घंटे कांवड़ कंट्रोल रूम संचालित किया जाएगा।
इस दौरान एडीएम प्रशासन अरुण कुमार, एसपी सिटी विजेंद्र द्विवेदी, एसडीएम मोहित कुमार, सीओ सिटी रजनीश कुमार उपाध्याय सहित नगर पंचायत के अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a comment