भाकियू अराजनैतिक ने किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम से की वार्ता।

● ज्ञापन सौंपकर, किसानों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की।

● खाद व दवाइयों की ओवर रेटिंग, ग्रामीण क्षेत्र की टूटी सड़कों सहित कई मुद्दे उठाए।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। जनपद में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने जिलाधिकारी के समक्ष जनपद की मुख्य समस्याओं का मुद्दा उठाते हुए उनके निस्तारण की मांग की तो वहीं समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। साथ ही जिला गन्ना अधिकारी के नाम संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया।
भाकियू अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष शंकर सिंह यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि जनपद में कृषि में इस्तेमाल होने वाली खाद और दवाइयां ओवरेटिंग तथा नकली पैमाने पर बेची जा रही हैं। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर ओवरलोड डंपर द्वारा लिंक मार्गों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। एक्सप्रेस वे पर बनाए गए अंडरपास के किनारे गहरे गड्ढे हो जाने के चलते राहगीरों को निकलना मुश्किल हो रहा है।
जनपद की कृषि उत्पादन मंडी समितियां में जल भराव होने व सफाई न होने की वजह से तथा किसानों को पेयजल और छाया की व्यवस्था नहीं होने के चलते परेशानी होती है। बहजोई मंडी समिति में पुलिस लाइन के लिए आवंटित किए गए जगह के चलते व्यापारियों और किसानों को अपना उत्पाद बरसात से बचाने की व्यवस्था नहीं है। आबकारी विभाग की शराब की दुकानों पर नकली शराब बड़े पैमाने पर बेची जा रही है।
खनन माफिया बड़े पैमाने पर खनन कर रहे हैं, जबकि घरेलू कार्य के लिए किसानों द्वारा मिट्टी उठाने पर पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है। जनपद की अनेकों गांवों की सड़कों के सामने अपशिष्ट पदार्थ होने के चलते गांव में बीमारियां फैल रही हैं।
गांवों की सड़कों के किनारे सफाई नहीं होने के चलते गंदगी पसरी हुई है। जनपद में मक्का का उत्पादन अधिक है। ऐसे में शासन द्वारा मक्का खरीद का लक्ष्य कम घोषित किया गया है। मक्के का एमएसपी 2400 प्रोफाइल मूल्य घोषित किया गया था, लेकिन खाद्य विभाग की विपणन शाला किसानों को 2245 प्रति कुंटल का मूल्य दे रही है।
इसके अलावा जनपद में हेपेटाइटिस सी की दवाई मात्र दो ही सीएचसी पर उपलब्ध है। जिसे जनपद के प्रत्येक प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
ऐसी तमाम समस्याओं का मुद्दा उठाते हुए उनके निस्तारण की मांग की गई।

Leave a Comment