संभल के 181 परिषदीय विद्यालयों को मर्ज करने के आदेश।

Spread the love

● बीएसए ने बीते वर्ष 50 से कम छात्र नामांकन संख्या वाले 165 विद्यालयों की भेजी थी सूचना।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में भी बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर 181 विद्यालयों को मर्ज करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
ऐसे विद्यालय जिनमें नामांकन संख्या 50 से कम है, 165 विद्यालय की संख्या बीएसए द्वारा पिछली वर्ष भेजी गई थी। किन्तु जनपद के 181 परिषदीय विद्यालयों को मर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
विद्यालयों के बीच सहयोग, समन्वय और संसाधनों के उपयोग को बढ़ावा देने जिससे कि प्रत्येक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और आनंददायक अधिगम का अनुभव प्राप्त हो सके। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में विद्यालयी राज्य विद्यालयी शिक्षा व्यवस्था में नवाचार और सुधार की संभावनाओं को देखा गया है। राज्य के अनेक परिषदीय विद्यालयों में जहां छात्र-छात्राओं का नामांकन अपेक्षाकृत कम है, वहां उपलब्ध भौतिक और शैक्षणिक संसाधनों जैसे विद्यालय भवन, कक्षा कक्ष, आईसीटी लैब, उपकरण विभिन्न शैक्षणिक सामग्री आदि का समुचित उपयोग कर शिक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावशाली और विद्यार्थी केंद्रित बनाया जा सके।
अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश को 181 परिषदीय विद्यालयों की सूची मर्ज करने हेतु उपलब्ध कराई गई थी। जहां निर्देशित करते हुए सभी विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए हस्ताक्षर कर कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment