
● अमरोहा पुलिस व श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई कार्यशाला।
● देश के 26 राज्यों से आए 550 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सीखे साइबर अपराधों से निपटने के गुर।
प्रवाह ब्यूरो
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के गजरौला में अमरोहा पुलिस और श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 15 दिवसीय साइबर सुरक्षा राष्ट्रीय कार्यशाला के आयोजन के दौरान साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने देश के 26 राज्यों से आए छात्र-छात्राओं के लिए साइबर अपराधों से निपटने के गुर सिखाए। वहीं सभी को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश पुलिस और अमरोहा पुलिस तथा श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 15 दिवसीय साइबर सुरक्षा राष्ट्रीय कार्यशाला बीते तो सप्ताह से चल रही था। जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार समेत देश के लगभग 26 राज्यों से 550 से अधिक छात्र-छात्राओं को अलग-अलग दिनों में देश के दो दर्जन से अधिक साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट द्वारा विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों से निपटने के गुर सिखाए गए।
जिसमें साइबर अपराधों जैसे विश्व व्यापी ज्वलंत विषय पर शानदार राष्ट्रीय कार्यशाला के सफल आयोजन पर वेंकटेश्वरा समूह के अध्यक्ष डा. सुधीर गिरी ने यूपी पुलिस के साथ अमरोहा पुलिस को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
दो सप्ताह से चली राष्ट्रीय कार्यशाला में पूरे देश से आए प्रतिभागियों ने बैंकिंग धोखाधड़ी, फोटोशॉप एडिटिंग फ्रॉड, हैंकिंग, मेल वेयर, रेंसमवेयर, डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर अपराधों पर बारीकी से जानकारी प्राप्त की। आईपीएस अमित कुमार आनंद ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यहां से प्रशिक्षित सभी प्रतिभागी साइबर योद्धा पूरे देश में साइबर अपराधों के रोकथाम में अपनी भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि साइबर सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस द्वारा आयोजित शानदार राष्ट्रीय कार्यशाला से न सिर्फ प्रतिभागियों बल्कि आम जनमानस को भी साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता में तेजी आएगी।

एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि देश और पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों के मकड़जाल को तोड़ने के लिए पुलिस बल के साथ-साथ देश के प्रबुद्ध नागरिक, होनहार जागरूक स्टूडेंट, स्वयंसेवी संस्थाओं को भी एक साथ मिलकर काम करना होगा, जिससे कि साइबर अपराधियों के हौसले और नेटवर्क को तोड़ा जा सके। इसी उद्देश्य के साथ इस राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जो बेहद सफल रहा।

साइबर सुरक्षा राष्ट्रीय कार्यशाला 2025 के समापन पर 26 राज्यों के 550 से अधिक प्रतिभागियों को दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, गुरुग्राम,भोपाल से आए दो दर्जन से अधिक विख्यात साइबर एक्सपर्ट ने साइबर अपराधों से निपटने की विस्तृत जानकारी दी। समापन के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी के साथ मिलकर सभी प्रतिभागियों और साइबर एक्सपर्टों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कुल सचिव प्रोफेसर डॉ. पीयूष पांडे, डीन एकेडमिक डॉ. राजेश सिंह, पी.आर.ओ. डॉ. श्रीराम गुप्ता, डॉ. सुमन कश्यप, साइबर एक्सपर्ट भानु शर्मा, डॉ. विकास पांडेय, डॉ. स्नेह लता गोस्वामी, दीक्षा, डॉ अमित कुमार, नागेंद्र सिंह, प्रतिपाल सिंह व मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि मौजूद रहे।