
● कुछ दिन पूर्व सर्राफ से हुई लूट का आरोपी बताया जा रहा है घायल बदमाश।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। मंगलवार को संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के गोली लगी है जो फिलहाल पुलिस गिरफ्त में है जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार है।
जानकारी के अनुसार चंदौसी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सीओ अनुज चौधरी के नेतृत्व में थाना बनियाठेर की सीमा पर दो बदमाशों की घेराबंदी की। जिसमें गोली लगने के चलते एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरा मौके से फरार रहने में सफल हुआ। गिरफ्तार होने वाला बदमाश बरेली का रहने वाला है जिसे इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र चंदौसी में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति अभी सामान्य है। जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ 11 जून की रात हुई सर्राफ से लूट की घटना से संबंधित बताई जा रही है।
जिसमें 11 जून की रात चंदौसी के आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली मोनिका रस्तोगी अपने देवर अनुज रस्तोगी के साथ बाइक पर घर लौट रही थीं तभी जारई रोड पर ब्लू वर्ल्ड वाटर पार्क के करीब दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उन्हें लूट लिया था जबकि मोनिका के पति सोनू रस्तोगी एक शादी में रुके होने के कारण उनके साथ नहीं थे।
तदोपरांत मोनिका रस्तोगी ने बताया कि वह अपने देवर के साथ बाइक पर सवार होकर घर के लिए आ रही थी तभी दो बाइक वाले पीछे से आ गए। एक बाइक गाड़ी के आगे लगे दूसरी बाइक साइड में लगाई, पांच में से तीन लोगों के हाथ में तमंचे थे, जो दो दुकानों के बैग आदि छीन कर ले गए जिसमें ₹50000 की नगदी सहित जेवरात आदि को मिलाकर तकरीबन 10 लाख रुपए का सामान था।
तभी से चंदौसी पुलिस सीसीटीवी आदि खंगाल कर सक्रियता के साथ छानबीन कर बदमाशों की धड-पकड़ में लगी हुई थी।