भिरावटी में मुख्य रास्ते पर बने गड्ढे, भरा पानी, निकलना मुश्किल, शिकायत के बाद भी अनदेखी।

● मुख्य चौराहे के नजदीक बने गड्ढे, राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों को भी निकलने में परेशानी।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के गुनौर तहसील क्षेत्र के भिरावटी में मुख्य चौराहे पर गहरे गड्ढे होने के चलते जलभराव की समस्या बनी हुई है। आसपास के राहगीरों के साथ स्कूली बच्चों को भी निकलने में परेशानी हो रही है। शिकायत के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया है। जहां जिलाधिकारी के अलावा अधिशासी अभियंता को भी शिकायती पत्र दिया गया, लेकिन आश्वासन दे दिया गया और समस्या का निस्तारण अभी तक नहीं किया गया है।
भिरावटी ग्राम पंचायत के धनारी-गवां मार्ग जीआईसी कॉलेज के सामने मुख्य चौराहे पर काफी समय से गहरे गड्ढे बने हुए हैं। बरसात के दिनों में जहां हर समय जल भराव की समस्या बनी रहती है। जहां दो इंटर कॉलेज होने के साथ-साथ काफी संख्या में विद्यार्थी इसी चौराहे से होकर स्कूल पहुंचते है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार इस समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी दिया गया लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं किया गया। जिसकी शिकायत प्रधानमंत्री पोर्टल पर भी की गई। जिसमें अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया की 2025-26 की कार्य योजना में कार्य को सम्मिलित कर लिया गया है। साथ ही कहा गया की स्वीकृति के बाद कार्य को जल्दी करा दिया जाएगा। बावजूद इसके समस्या अभी जस की तस बनी हुई है। जिसको लेकर शिकायतकर्ता युवांश द्वारा बताया गया कि यदि समस्या का जल्द निस्तारण नहीं किया जाता है तो आंदोलन भी किया जाएगा।

Leave a Comment