प्रेमी पर फिदा हुई पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति व बच्चों की हत्या का प्रयास।

● पहले दूध में जहर मिलाने का आरोप, फिर सोते पति का तकिया से दबाया गला।

● गला दबाने के विरोध पर प्रेमी ने चाकू से किया हमला, मौके से दोनों हो गए थे फरार।

● बहजोई थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में पत्नी द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति और बच्चों की हत्या करने का प्रयास किया गया। जहां पहले दूध में जहर मिलाकर मारने की कोशिश की गई तो वहीं बाद में मध्य रात्रि के बाद सोते हुए पति का तकिए से गला दबाया गया। विरोध करने पर वहीं खड़े प्रेमी द्वारा चाकू से हमला कर दिया गया। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे तो उससे पहले दोनों मौके से फरार हो गए। हालांकि पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
संभल जनपद के बहजोई थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी गोपाल सिंह की पत्नी नैना शर्मा का अपने ही गांव के आशीष मिश्रा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते 30 जून की रात्रि को अपने पति गोपाल शर्मा और अपने दो बच्चों को जहर देकर हत्या करने का प्रयास किया। दूध में जहर मिलाकर हत्या करने की कोशिश की गई लेकिन पति ने कुछ मिलते हुए देख लिया। जिसे बच्चों को भी नहीं पीने दिया। जहां एक दिन पहले भी गोपाल पर चाकू से हमला किया गया था।
2 जुलाई की मध्य रात्रि को गोपाल मिश्रा अपने बच्चों के साथ सो रहा था। उसी समय लगभग मध्यरात्रि बाद 2:30 बजे पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर घर में घुसकर पति गोपाल का मुंह तकिया से दबाकर दम घोंटकर हत्या करनी चाही।‌ पति ने अपने हाथ पैर चलाए और विरोध किया तो वहीं खड़े प्रेमी ने चाकू से हमला कर दिया। मुंह पर तकिया होने के चलते चाकू का वार सीने पर किया गया।
शोर मचाया तो दोनों मौके से फरार हो गए। आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। जहां गोपाल ने बहजोई थाने में तहरीर देकर नैना शर्मा और उसके ही गांव निवासी प्रेमी आशीष मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जहां पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

7 साल पहले हुई शादी, प्रेमी के साथ कई बार पकड़ा था पति ने।

गोपाल शर्मा की शादी मुरादाबाद के कटघर थाना अंतर्गत अंबेडकर नगर निवासी नैना शर्मा के साथ लगभग 7 साल पहले हुई थी। जहां उसके दो बेटे भी हैं, जिसमें एक की उम्र 4 वर्ष पर दूसरे की डेढ़ वर्ष के लगभग है। गांव के ही आशीष मिश्रा से अवैध संबंध चल रहे थे। दोनों को कई बार आपत्तिजनक स्थिति में भी पकड़ा गया। सामाजिक लोकलाज के चलते पत्नी को कई बार समझाने का प्रयास किया गया था, लेकिन वह नहीं मानती थी। बीते दिनों पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई थी। लेकिन समाज का दबाब होने के चलते वह वापस आ गई थी।
जब बात नहीं बनी तो अपने प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति और अपने दोनों बच्चों को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। गत् 30 जून को पत्नी ने अपने दो बच्चे और पति को दूध में जहर मिलाकर मारने की कोशिश की, इससे पहले भी चाकू से हमला कर हत्या करने की कोशिश की गई।
2 जुलाई को सोते हुए पति पर मुंह तकिया से दबाकर गला घोंटने की कोशिश की गई। विरोध करने पर प्रेमी ने चाकू से कई वार किए।
जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। आखिरकार दोनों को शुक्रवार सुबह लहरावन यात्री शेड के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।
दोनों के पास से हत्या में बरामद चाकू और सोते समय गला घोंटने के लिए प्रयोग किए गए तकिए को भी बरामद कर लिया।

Leave a Comment