बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज।

● बहजोई थाना क्षेत्र के रफीपुर में गुरुवार देर रात हुई घटना।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के बहजोई थाना क्षेत्र के रफीपुर गांव में गुरुवार देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली बाईं जांघ में लगने से युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दोनों बाइक सवार बदमाश गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए। भाई की तहरीर पर दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बहजोई थाना क्षेत्र के रफीपुर गांव निवासी धीरेंद्र सिंह एक निजी डॉक्टर है। गुरुवार देर रात्रि धीरेंद्र अपनी डॉक्टर की दुकान पर अपने भाई देवपाल पुत्र प्रेमपाल, गांव के राजू पुत्र नेकसे और ईशुक पुत्र ईदे खां सहित कुर्सियों पर बैठकर बातें कर रहे थे। इस समय एक बाइक पर दो लोग अचानक आए और बराबर में बाइक रोककर तमंचा निकाल इतनी देर में वहां सभी खड़े हो गए। कुछ समझते उससे पहले ही बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने धीरेंद्र पर गोली चला दी। गोली धीरेंद्र के बाईं जांघ में लगी। जिससे वह घायल हो गया। उसके भाई देवपाल व अन्य लोगों ने पीछा किया तो वह बाइक तेज करके गाली-गलौज करते हुए फरार हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं भाई देवपाल की तहरीर पर दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
थाना प्रभारी बहजोई हरीश कुमार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्यवाई की जाएगी।

Leave a Comment