
● सेक्टर मजिस्ट्रेटों की लगाई गई ड्यूटी, कांवड़ मार्गों पर बंद रहेंगी मांस-मदिरा की दुकानें।
● कांवड़ यात्रा के दौरान रेस्टोरेंटों संचालकों बनाना होगा बिना लहसुन-प्याज का खाना।
● ड्रोन तथा सीसीटीवी कैमरों से की जायेगी कांवड़ियों की निगरानी ।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। जहां शुक्रवार से सावन मास आरंभ हो गया तो वहीं संभल में पुलिस प्रशासन के साथ जनपदीय प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। कावडियों की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से ड्रोन तथा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
शुक्रवार को भी पुलिस में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर आरआरएफ व पीएसी के साथ एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पैदल मार्च किया गया।
साथ ही डीजे को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें डीजे की ऊंचाई 10 फीट से अधिक नहीं रखने के निर्देश दिए गए हैं।
सावन मास शुरू होते ही पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। संभल एसपी कृष्ण कुमार के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने भी कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं, साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भी तैनात किया गया है।
संवेदनशील मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी प्रकार की समस्या या व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्यवाई के निर्देश दिए गए हैं।
शिव मंदिरों के पास कावड़ यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में जिले के 11 प्रमुख मंदिरों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाया जाएगा।
इसके अलावा कांवड़ मार्गों पर शराब की दुकानें तथा मांस की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
साथ ही अवैध तथा बिना पंजीकृत चल रहे होटलों पर भी कार्यवाई के निर्देश दिते हुए उन्हें बंद रखने को कहा गया है।
व संचालित रेस्टोरेंटों पर कांवड़ यात्रा के दौरान सिर्फ बिना लहसुन-प्याज का खाना मिलने के निर्देश दिए गए हैं।
शुक्रवार को अलग अलग थाने की पुलिस और आरआरएफ व पीएसी बल के साथ एएसपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पैदल मार्च किया एवं ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई।
प्रशासन ने कावड़ यात्रा के दौरान डीजे की ऊंचाई 10 फीट से अधिक नहीं रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उन पर भगवान शिव और कांवड़ से संबंधित भजन ही बजाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
संभल से वीरेश कुमार रिपोर्ट…