कावड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, डीआईजी ने भी किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण।

● लाइव लोकेशन से रहेगी कांवड़ियों पर नजर, कंट्रोल रूम में स्क्रीन पर देखे जा सकेंगे सभी दृश्य।

● अति संवेदनशील शहर की श्रेणी में शामिल संभल की सुरक्षा पर रहेगी पैनी नजर।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल पुलिस ने कावड़ियों की निगरानी के लिए इस बार अनूठी पहल शुरू की। पहली बार कांवड़ियों को जियो टेक टेक्नोलॉजी से जोड़ा गया है। जिसके चलते ही पुलिस कंट्रोल रूम से ही कांवड़ियों की प्रत्येक गतिविधि पर स्पष्ट नजर रख सकेगी।
अति संवेदनशील शहर होने के चलते यूपी के संभल में ऐसा पहली बार हो रहा है। इसका यह लाभ रहेगा कि अगर कोई जत्था कहीं भी रुकता है तो पुलिस इसकी जानकारी तत्काल कर सकेगी। बावजूद इसके यदि कोई असुविधा जत्थे को लगती है तो पुलिस प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंच सकेगा।

एएसपी (उत्तरी) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में 200 से अधिक कैमरे लगाये गयें हैं। जिनका एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है ऐसी में जत्था कहां पर है जिओ ट्रैकिंग तकनीक के जरिए मौके की तस्वीरों को आसानी से कंट्रोल रूम में बैठकर देखा जा सकता है। एएसपी का दावा है कि यह तकनीक यूपी में पहली बार संभल में इस्तेमाल हो रही है जो शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भविष्य में अन्य त्योहारों पर भी लागू की जाया करेगी।
कावड़ियों के जत्थे रवाना हो गए हैं जो रविवार की देर रात तक संभल की ओर लौटेंगे जिनका माह के प्रथम सोमवार को जलाभिषेक होगा। जनपद में चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते कावड़ियों की हर गतिविधि कैमरे पर रहेगी। जहां उनकी गतिविधि को संबंधित पुलिस टीम के माध्यम से अपडेट कराया जा सकेगा। जिसे निर्देशित करते हुए सकुशल आगे बढ़ाएंगे। इन सभी गतिविधियों के लिए संभल की सत्यव्रत पुलिस चौकी पर कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है। एसपी के अनुसार कि इस बार जिले में 12000 कैमरे के साथ कुल 11 कंट्रोल रूम बने हैं जिन पर 24 घंटे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी।

बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शनिवार को डीआईजी मुनिराज ने भी जिले में कावड़ियों के प्रवेश स्थल मनौटा पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने महिला हेल्प डेस्क व हवालात का भी स्थलीय मुआयना किया। जहां शनिवार को कावड़ यात्रा के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण आदि को हटाया गया। इस बार जनपदीय प्रशासन द्वारा कावड़ियों को बहुत ही सुरक्षित वातावरण में कावड़ यात्रा संपन्न करने का प्लान निर्धारित किया है। जिसके लिए डिजिटल सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अतिरिक्त फोर्स बल की भी तैनाती की गई है।

Leave a Comment