
● कुख्यात अंतर्राज्यीय गिरोह का सक्रीय सदस्य है गिरफ्तार आरोपी सत्य प्रकाश।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। शनिवार को संभल के धनारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य सत्य प्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उपरोक्त प्रकरण धनारी स्टेशन की रहने वाली उर्मिला की शिकायत पर संज्ञान में आया। जहां उर्मिला की पति प्रेमपाल की 3 साल पूर्व टीवी बीमारी होने के चलते मृत्यु हो गई थी। तभी धनारी थाना क्षेत्र के बायभूड गांव के अनेक पाल व उसके साथी सरकारी योजना का लाभ दिलाने पीड़ित उर्मिला के घर आकर उसके मृतक पति के आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मृत्यु प्रमाण पत्र व उर्मिला का आधार कार्ड व फोटो भी साथ ले गये। कुछ दिन पश्चात उन्होने उर्मिला से कई कागजों पर हस्ताक्षर आदि भी करवा लिए।
पकड़े गए आरोपी सत्य प्रकाश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अनेकपाल, प्रेमपाल व संजू उर्फ रूप किशोर के साथ मिलकर धोखाधड़ी के कृत्य करता था। हमारा गिरोह गांव में गंभीर बीमारी से पीडित रोगियों की तलाश करता था फिर उनका प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में खाता खुलवाया जाता था। गिरोह के अन्य सदस्य मिलकर खुद बीमा की किस्तें जमा करते थे साथ ही पीड़ित के दस्तावेज भी अपने पास रख ही लेते थे। तदोपरांत बीमित व्यक्ति की मृत्यु के बाद क्लेम की धनराशि आपस में बांट लेते थे। जिसकी नॉमिनी के पास भी कोई जानकारी शेयर नहीं करते थे दस्तावेज अपने पास होने के चलती स्वयं जालसाजी से पैसा आदि भी निकाल लेते थे। उपरोक्त प्रकरण में ही प्रेमपाल और संजू पहले से ही जेल में हैं। उक्त प्रकरण में थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि विधवा महिला के पति के दस्तावेज आदि लेकर फर्जी तरीके से पॉलिसी आदि करने के मामले में एक आरोपी सत्य प्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है जिसमें अग्रिम कार्रवाई जारी है।