
◆ मौत से 4 घंटे पूर्व प्रेमिका के साथ लगाया था स्टेटस, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।
◆ 2 साल से था अफेयर एक साथ आलू मिल में काम करते थे दोनों प्रेमी-प्रेमिका।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। गुरुवार को संभल जिले के हयात नगर थाना क्षेत्र की अंबेडकर बस्ती में रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर में ही फंदे से लटका मिला है। जबकि मृतक प्रेमिका अपने परिवार सहित घटनास्थल से फरार है।
जानकारी के अनुसार समाज की बंदिशों की वजह से प्यार को मंजिल नहीं मिली जिसके चलते आखिरकर दोनों के दो साल पुराने प्यार का अंत हो गया। युवक के पिता ने युवती के पिता और दो भाइयों पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। परिजनों का दावा है कि लड़का रात 3 बजे का गया हुआ था। जो अब लड़की के घर में कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी ने मौत से 4 घंटे पहले प्रेमिका के साथ एक स्टेटस भी लगाया लगाया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

युवक का का नाम सौरभ पुत्र इंद्रजीत है, जबकि उसकी प्रेमिका का नाम मोहिनी पुत्री विजयपाल है दोनों हम उम्र (20 वर्ष) होने के साथ-साथ पड़ोस एक आलू मिल में काम करते हैं जहां उनका 2 साल से प्रेम-प्रंग चल रहा था। ये बात युवक व युवती के घर परिवार वालों को भी पता चल गई थी। दोनों को कई बार समझाया गया लेकिन वे शादी करके एक साथ रहने की जिद पर अड़े थे। दो दिन पहले युवक व युवती घर से फरार होने की फिराक में थे। युवक के बैग में युवती के कपड़े मिले तो पंचायत बैठी। जहां पंचायत में दोनों से कहा गया था कि उनका रिश्ता परिजनों को मंजूर नहीं है इसलिए वे अलग होकर एक दूसरे को भूल जायें। तदोपरांत ही गुरुवार को प्रेमी युवक सौरभ का शव फंदे से लटका मिला।
जहां मृतक के पिता इंद्रजीत ने आरोप लगाया कि युवती के दो भाइयों व पिता ने उनके बेटे की हत्या कर शव लटकाया है। पिता ने तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर भी दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां फोटोग्राफी के साथ-साथ घटना स्थल से फॉरेंसिक साक्ष्य भी एकत्र किए हैं।
युवती के घर प्रेमी का शव फंदे पर लटके होने की गुत्थी सुलझाने में पुलिस गहनता से जुटी है। दो दिन पहले युवक के बैग में युवती के कपड़े और दस हजार रुपये मिले थे जिससे उससे माना जा रहा है कि दोनों घर छोड़कर जाने का प्लान कंफर्म कर चुके थे। पंचायत ने भले ही उन्हें अलग हो जाने के लिए कहा हो लेकिन रात को 3 बजे सौरभ के प्रेमिका के घर जाने लोग यही मतलब समझ रहे हैं कि वह प्रेमिका के साथ फरार होना चाहता था।
सीओ संभल आईपीएस आलोक भाटी ने बताया कि एक युवक द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। जिसमें परिजनों की ओर से थाने पर तहरीर भी दी गई है। मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा गया है पूरे मामले की पुलिस टीम जांच कर रहीं है जिसके बाद अग्रिम कर्रवाई की जायेगी।