
◆ तीन गिरफ्तार, बैंक मिनी संचालकों से लूटे थे 2.40 लाख रुपए व दो लैपटॉप।
◆ कैला देवी थाना पुलिस व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर गवां के नजदीक से किए गिरफ्तार।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र के सौंधन में बीते 15 जुलाई शाम को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर मिनी बैंक संचालकों से 2.40 लाख रुपए व दो लैपटॉप लूटने वाले तीन बदमाशों को कैला देवी थाना पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने लूट की योजना नोएडा में बैठकर बनाई थी। सौंधन आकर मिनी बैंक संचालकों के घर जाने पर रास्ते में तमंचे के बल पर बाइक रुकवा कर लूट की थी।
जहां पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 98 हजार 6 सौ रुपए बरामद किए हैं तथा तीन मोबाइल और दो लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं।

बीते 15 जुलाई शाम को कैला देवी थाना क्षेत्र के करनपुर कायस्थ गांव निवासी विनोद पुत्र मुकुट सिंह तथा चचेरा भाई संजीव सौंधन से अपनी मिनी बैंक शाखा बंद कर अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह सौंधन करनपुर कायस्थ मार्ग पर पहुंचे तो तीन बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर रुपयों से भरा बैग छीन लिया था। जिसमें 2.40 लाख रुपए तथा दो लैपटॉप पर दुकान की चाबी रखी थीं। विरोध करने पर तमंचे से फायर करते हुए फरार हो गए थे। आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे तो मिनी बैंक संचालकों द्वारा लुटेरों का पीछा किया गया। सूचना पर कैला देवी थाना पुलिस तथा सौंधन चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जहां बदमाश अपनी बाइक और जूते चप्पल छोड़कर फरार हो गए थे। कैला देवी थाना पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर कार्यवाई शुरू की। रात्रि में ही सीओ संभल तथा एएसपी भी मौके पर पहुंच गए थे। एसपी के निर्देश पर एसओजी टीम सहित कैला देवी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कई टीमें लगातार जांच में जुटी थीं और लुटेरों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही थी। 24 घंटे के अंदर ही पुलिस बदमाशों के करीब पहुंच चुकी थी। एक आरोपी के फरार होने के चलते लगातार कोशिश की जा रही थी।
शुक्रवार को कैला देवी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम और एसओजी टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां के नजदीक एक्सीलेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के आसपास सड़क के किनारे खाली पड़े मकान से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में जिन्होंने अपना नाम गौतम बुध नगर के सूरजपुर थाना अंतर्गत देवला गांव निवासी नवल उर्फ सुक्खी पुत्र रनवीर नागर, गौतम बुद्ध नगर जनपद के ही सूरजपुर थाना अंतर्गत निवासी दीपक पुत्र कंधीलाल जो कि महोबा जनपद के चरखारी थाना अंतर्गत पाठा गांव का रहने वाला था।
इसके अलावा पीलीभीत जनपद के बिसलपुर थाना अंतर्गत अमृता खास निवासी अर्जुन पुत्र लालता प्रसाद हाल निवासी गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर थाना अंतर्गत वीर सिंह देवलैंड कान्वेंट स्कूल के पास निवासी बताया।
ग्रेटर नोएडा के आसपास ही रहते थे तीनों बदमाश, वहीं से बनाई थी लूट की योजना।
गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश ग्रेटर नोएडा देवला के आसपास ही रहते थे। गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर थाना अंतर्गत देवला निवासी जयभगवान छोटे की अपने घर पर ही सैलून की दुकान है। जय भगवान से दीपक की दोस्ती हुई। जय भगवान ने लोन पर स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल ले रखी थी, जिसकी किस्त नहीं भरने के चलते उसने मोटरसाइकिल दीपक को दे दी थी। दीपक वहां एक कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था। बीते 13 जुलाई को तीनों बदमाशों ने एक पार्किंग में बैठकर लूट की योजना बनाई। लूट की घटना में उसी मोटरसाइकिल का उपयोग किया गया था। उपरोक्त तीन बदमाश मोटरसाइकिल लेकर सौंधन आ गए थे।
जहां तीनों ने ओवरटेक कर तमंचा दिखाकर मिनी संचालकों के साथ लूटपाट की।