हरिद्वार से जल भरने गया संभल का युवक लापता।

भतीजे के लापता होने पर बिना जल भरे ही हरिद्वार से वापस लौटे चाचा-चाची।

पांच दिन पूर्व हरिद्वार से जल भरने गया था दीपक, लापता होने पर भाई ने दी तहरीर।

संभल। संभल के थाना जुनावई क्षेत्र से पांच दिन पूर्व हरिद्वार जल भरने गया युवक दीपक लापता हो गया। उक्त प्रकरण में शनिवार को लापता युवक दीपक के चचेरे भाई राजू ने थाना जुनावई में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जबकि युवक के परिवार वाले और दोस्त उसकी तलाश में जुटे हैं। फिलहाल, युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 
बता दें कि थाना जुनावई क्षेत्र के गांव रघुपुर पुख्ता से पांच दिन पूर्व हरिद्वार जल भरने गये युवक के लापता होने पर भाई ने थाने में तहरीर देकर तलाश की गुहार लगाई है। वहीं पांच दिन से लगातार तलाश करने के उपरांत चाचा-चाची दोनों हरिद्वार से बिना जल लिए ही वापस लौट आए।
थाना क्षेत्र के रघुपुर पुख्ता गांव के रहने वाले दीपक कुमार (18 वर्ष) विगत 14 जुलाई को अपने चाचा लीलाधर एवं चाची अनीता देवी सहित गांव के 12 लोगों के साथ हरिद्वार से जल भरने गया था। परन्तु गंगा से जल भरने के उपरांत अपने चाचा के साथ नीलकंठ में जलाभिषेक करने हेतु मन्दिर के अन्दर प्रवेश करने के दौरान भीड़ में गुम हो गया। तभी चाचा-चाची गांव के लोगों के साथ शुक्रवार शाम तक तलाश कर शनिवार सुबह वापस गांव लौट आए।
चाचा लीलाधर ने पुलिस को बताया कि भतीजे गुम होने के शोक में हम और हमारी पत्नी अनीता देवी हरिद्वार से बिना जल भरे ही वापस लौट आये हैं जबकि साथ गए अन्य लोग अपना जल भर कर आये हैं।

Leave a comment