श्रावण मास के सोमवार व शिवरात्रि के अवसर पर जनपद में नर्सरी से 12 तक के सभी स्कूल बंद।

कांवड़ यात्रा के चलते ट्रैफिक जाम से निपटने को लेकर डीएम संभल द्वारा लिया गया है निर्णय।

समस्त बोर्ड के हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम के राजकीय, परिषदीय, शासकीय व वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू रहेगा आदेश।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। श्रावण मास के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद में संभावित भीड़ और यातायात व्यवधान को देखते हुए जिलाधिकारी संभल द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
श्रावण मास के सोमवार व शिवरात्रि पर निकलने वाली कांवड़ यात्राओं और शिव मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया ने सावधानी बरतते हुए शहर के स्कूल-कॉलेजों में छात्रों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है। 
आदेश के अनुसार, श्रावण मास के इस सोमवार और महाशिवरात्रि (आगामी बुधवार) के दिन जनपद के सभी नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे।
इस आदेश का उद्देश्य कांवड़ियों के निर्बाध आवागमन को सुनिश्चित करना और मार्गों पर लगने वाले यातायात जाम से बचाव करना है।
बता दें कि श्रावण मास के सोमवार व सावन की शिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ियों द्वारा विभिन्न मन्दिरों में बडे स्तर पर जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना की जानी है। जिसके कारण मुख्य मार्गों एवं नगरों में काफी संख्या में कांवड़ियों के आने-जाने से जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे दुर्घटना व शान्ति भंग होने की संभावना रहती है। जिसकी चलते ही डीएम संभल द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

यह निर्णय जिले के सभी राजकीय, परिषदीय, शासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा, चाहे वे हिंदी या अंग्रेजी माध्यम के हों और किसी भी बोर्ड (सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड आदि) से संबद्ध हों।
जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान मुख्य मार्गों और नगर क्षेत्रों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, जिससे आवागमन प्रभावित होता है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्कूल बंद करना आवश्यक हो गया है।
प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधनों से अपील की है कि वे छात्रों और अभिभावकों को समय रहते इस आदेश की जानकारी दें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave a Comment