
◆ कांवड़ियों की सेवा में सीओ अनुज चौधरी ने बरसाए फूल तो इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने की पैरों की मालिश।
◆ सहयोग भाव के साथ-साथ पुलिस की ऐसी श्रद्धा देख चकित हो उठे लोग।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। यूपी के संभल में कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के जहां पुख्ता इंतजामात किए गए हैं तो वहीं विभागीय अधिकारी भी कांवड़ यात्रा को लेकर अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं। स्लोगन ‘यूपी पुलिस कांवड़ियों की सेवा में तत्पर है’ को धरातल पर सार्थक करती दिखाई दे रही है। इसी सुरक्षा व्यवस्था और ड्यूटी के बीच संभल से श्रद्धा की कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
तस्वीरें संभल के उस चर्चित पुलिस अधिकारी की हैं जो सनातन में अटूट आस्था के चलते हमेशा सुर्खियों में रहता है। जिसके चलते ही रविवार को सीओ अनुज चौधरी ने कावड़ियों की सेवा में फूल बरसाकर फल आदि वितरित किये।

अपनी ड्यूटी और फर्ज के साथ-साथ श्रद्धा और सेवा भाव की मिसाल के चलते ही इस पुलिस अधिकारी की चहुंओर तारीफ हो रही है।
बता दें कि कोतवाली चंदौसी क्षेत्र में पुलिस ने बदायूं चुंगी के पास अपना ‘पुलिस सहायता केंद्र’ स्थापित किया है। जहां हरिद्वार, गोमुख और ब्रजघाट से जल लेकर आ रहे कांवड़ियों की हरसंभव सहायता की जा रही है। जिसके चलते ही रविवार को चंदौसी सीओ अनुज चौधरी ने कांवड़ियों फल आदि भेंट कर पर गुलाब के फूल बरसाए।

तो वहीं इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने भी कांवड़ सेवा प्रेम में बढ-चढ़कर भाग लिया जहां उन्होंने कांवड़ियों के पैर दबाकर थकान दूर करने में मदद की। जहां पर चंदौसी पुलिस द्वारा कांवड़ियों के लिए फल एवं प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर को सीओ अनुज चौधरी ने फल, प्रसाद वितरण के साथ-साथ कावड़ियों की गंगाजल से भरी भारी-भरकम कावड़ उठाने में भी कावड़ियों का सहयोग किया ।

अवगत रहे कि जनपद में यह समस्त आयोजन पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की देखरेख में किया जा रहा है। जहां सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि दूर-दूर से आने वाले भक्तों की सहायता और हौसला बढ़ाने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
इससे पूर्व रविवार सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी स्वयं कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की थी।