
◆ ड्राइवर को पेड से बांधकर पीटा, ट्रैक्टर, डीजे में की आगजनी।
◆ मौके पर पीएसी के साथ दो थानों का पुलिस फोर्स तैनात, हालत सामान्य।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। शुक्रवार को बदायूं के बरेली-मथुरा हाईवे पर बड़ा बवाल हो गया, जहां से तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने सड़क किनारे आराम कर रहे एक कांवड़िए को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई, इसके बाद साथी कांवड़ियों ने जमकर हंगामा काटा। उग्र कांवड़ियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीजे में आग लगा दी साथ ही ट्रैक्टर चालक समेत दो लोगों को पेड़ से बांध कर जमकर पीटा।
जानकारी के अनुसार बरेली जनपद के भुता थाना क्षेत्र के गांव नागवानपुर निवासी अंकित (18) पुत्र नरेंद्र अपने 20-22 साथियों के साथ कछला गंगा घाट से जल भरकर वापस लौट रहा था। जहां उसका जत्था बरेली-मथुरा हाईवे पर बुटला बोर्ड गांव के नजदीक आराम कर रहा था। इस दौरान एक अन्य जत्थे की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सड़क किनारे लेटे कांवड़िए अंकित को कुचल दिया और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद दोनों कांवड़ियों के गुटों के बीच बवाल हो गया।
जहां कांवड़ियों के बीच आपस में ही टकराव और मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई।
जब तक घटनास्थल पर पुलिस पहुंचती उससे पहले ही वहां सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। बवाल और हंगामे के दौरान गुस्साए एक पक्ष के कांवड़ियों ने मौजूद ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीजे को आग के हवाले कर दिया। आगजनी की सूचना के बाद मौके पर आसपास के थानों का पुलिस बल और फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंचीं। जिसके बाद बमुश्किल आगपर काबू पाया गया। जहां सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके चलते बरेली-मथुरा हाईवे पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा। हालांकि, कई थानों की पुलिस बल व पीएसी के साथ प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए शांति व्यवस्था कायम की। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस ले गई। तदोपरांत पुलिस व प्रशासन द्वारा दोनों गुटों को समझाकर शांत कराया गया। जहां मौके पर पीएसी के साथ दो थानों का पुलिस फोर्स तैनात है।
उझानी सीओ डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली बरेली के नवाबगंज के कांवड़ियों की है। चालक को हिरासत में ले लिया गया है। हालात नियंत्रण में हैं और रोड पर कांवड़ियों समेत वाहनों का आवागमन सुचारू चल रहा है।