
पश्चिमी यूपी में ड्रोन दहशत हकीकत या सिर्फ अफवाह।
◆ डीआईजी बोले- ड्रोन की अफवाहों पर न दें ध्यान, झूठी अफवाह फैलाने पर होगी कार्यवाई।
◆ कहा- नहीं मिले हैं ऐसे कोई साक्ष्य, सिर्फ फैली है अफवाह।
◆ संभल एसपी बोले- बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर होगी एनएसए की कार्रवाई।
◆ अमरोहा, संभल और रामपुर जिले को लेकर डीआईजी ने लोगों से की जागरूक रहने की अपील।
प्रवाह ब्यूरो
मुरादाबाद। मंडल में अमरोहा, संभल तथा रामपुर जनपद में ड्रोन कैमरा की फैली दहशत को लेकर जहां पुलिस प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की लोगों से अपील की है तो वहीं मुरादाबाद डीआईजी ने लोगों को जागरुक करते हुए अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए झूठी अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है।
संभल जनपद में बीते दिनों एक खिलौना जैसा ड्रोन मिलने से अफवाह फैल गई थी। वहीं अमरोहा जिला में भी खिलौने के प्रकार का एक ड्रोन बरामद किया गया था। रामपुर में भी ड्रोन के आकार का खिलौना बरामद हुआ था। अमरोहा समेत अधिकांश जनपदों में ग्रामीण दहशत में हैं। इसके अलावा संभल जनपद में भी लोगों में दहशत बनी हुई है और रात भर जाग रहे हैं।
जबकि अभी तक इसका कोई भी साक्ष्य बरामद नहीं हुआ है और न ही किसी प्रकार की ड्रोन से संबंधित कोई घटना सामने आई है।
डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि संभल, अमरोहा और रामपुर जनपद में ड्रोन के आकार का खिलौना बरामद हुआ है, लेकिन ऐसी अफवाह पर कोई भी ध्यान न दें। उन्होंने कहा है कि संबंधित पुलिस द्वारा जानकारी करने पर सामने आया है कि लोग एक दूसरे के द्वारा देखने की बात कर रहे हैं जबकि किसी के द्वारा यह नहीं बताया गया है कि हमारे समक्ष ड्रोन से संबंधित कोई भी किसी प्रकार की घटना हुई है। जबकि लोग रात भर हाथों में डंडा, हथियार लेकर जाग रहे हैं।
लगातार अफवाह फैलती जा रही है। देर रात निकलने वाले वाहन स्वामियों को ड्रोन वाले समझकर उनकी पिटाई तथा पथराव भी कर दिया जाता है। डीआईजी मुनिराज ने लोगों से अपील करते हुए जागरूक रहने को कहा है तो वहीं ऐसी किसी भी अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि यदि कोई भी ड्रोन से संबंधित अफवाह फैलाने की कोशिश करता है या सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की ड्रोन से संबंधित अफवाह फैलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
डीआईजी द्वारा मंडल के सभी जिलों की पुलिस को जांच के साथ लोगों को जागरुक किए जाने के आदेश भी दिए हैं तो वहीं अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं।
◆ संभल में बिना अनुमति नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन, एनएसए की होगी कार्रवाई।

ड्रोन की दहशत को देखते हुए जहां ग्रामीण रात भर जाग रहे हैं तो वहीं लगातार फैलाई जा रही अफवाह पर रोक लगाने के लिए संभल एसपी कृष्ण कुमार ने जिले में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर कार्यवाई के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने स्पष्ट कहा है कि बिना अनुमति के कोई भी ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा। बावजूद इसके यदि बिना अनुमति ड्रोन आदि उड़ाया जाता है तो उसके खिलाफ एनएसए की कार्यवाई की जाएगी।
बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए लोगों में अफवाह फैलती जा रही है और अभी तक कोई भी साक्ष्य ड्रोन से संबंधित किसी भी प्रकार की घटना का प्राप्त नहीं हुआ है।
ईसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए हैं और लगातार अफवाह फ़ैलाने वालों पर कार्यवाई के लिए जुट गई है।