श्रीकल्कि जयंती समारोह में शामिल होंगे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक।

बुधवार को संभल में श्रीकल्कि धाम पहुंच करेंगे पूजन और शिलादान।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। बुधवार को जनपद के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्रीकल्कि धाम में श्रीकल्कि जयंती के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वे पूजन, शिलादान तथा गर्भगृह के दर्शन करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं के साथ धर्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे। जिसके चलते उनका सरकारी कार्यक्रम भी जारी हो चुका है जिसके लिए स्थानीय प्रशासन भी अब तैयारियों में जुट गया है।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बुधवार की दोपहर 1:30 बजे मुरादाबाद से कार द्वारा ऐंचोड़ा कंबोह पहुंचेंगे। जहां दोपहर 2:30 बजे तक वे श्रीकल्कि धाम में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
बता दें कि श्री कल्कि धाम भगवान विष्णु के दसवें अवतार श्रीकल्कि को समर्पित संभल के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित एक दिव्य स्थल है। जहां विगत वर्ष 19 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्रीकल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास भी कर चुके हैं।
इस बार के आयोजन को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। धाम से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के सानिध्य में प्रातः काल श्रीकल्कि प्राकट्य महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा। जहां इस महायज्ञ में दूर-दूर से आये सैकडों कल्कि भक्त आहुतियां देंगे। जहां महायज्ञ की पूर्णाहुति श्रीकल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा की जाएगी।
कार्यक्रम में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के विशेष उद्बोधन के साथ-साथ श्रीकल्कि नाम संकीर्तन भी होगा। इसमें उपस्थित सनातनी भगवान कल्कि की सामूहिक स्तुति करेंगे। उद्बोधन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर यूपी, पंजाब, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से भी सैकडों कल्कि भक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जिसके लिए ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्रीकल्कि धाम में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

Leave a comment