
◆ वाराणसी में प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम के तहत स्थानांतरित की सम्मान निधि की किस्त।
◆ संभल में भी किसान सम्मान उत्सव दिवस कार्यक्रम के तहत देखा गया सजीव प्रसारण।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद के 2.96 लाख किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रुप में 59.23 करोड़ की धनराशि स्थानांतरित कर दी गई है। प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत शनिवार को वाराणसी में आयोजित हुए किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम के तहत किसानों के खाते में सम्मान निधि की 20वीं किस्त हस्तांतरित की गई तो वहीं संभल जनपद में भी 20वीं किस्त के रुप में जनपद के 2 लाख 96 हजार 139 किसानों को लाभान्वित करते हुए 59.23 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित की गई है।
संभल जनपद में जिलाधिकारी के अध्यक्षता में किसान उत्सव दिवस का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की 20 वीं किस्त देश के लाभान्वित किसानों के खाते में स्थानांतरित कर दी गई। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी में आयोजित किसान सम्मान दिवस के दौरान किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का स्थानांतरित किए जाने पर संभल जनपद में भी इसका सजीव प्रसारण देखा गया। जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में मुख्यालय स्तर पर बहजोई बस स्टैंड परिसर में तथा कृषि विज्ञान केंद्र, सभी विकास करो और जनपद की 667 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस का आयोजन किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया गया। जहां कृषि विज्ञान केंद्र जनपद के सभी विकासखंडों और पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम में जनपद के लगभग 30 हजार 459 किसानों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, बैंक सखियों द्वारा संजीव प्रसारण देखा गया। इसके अलावा क्रियाशील किसान उत्पादक संगठनों, 67 साधन सहकारी समितियों द्वारा भी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किसानों को दिखाया गया।
जहां प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत शनिवार को हस्तांतरित की गई किसान सम्मान निधि योजना के 20वीं किस्त से संभल जनपद के 2 लाख 96 हजार 139 किसान लाभान्वित हुए जिनमें बैंक खातों में 59.23 करोड़ रुपए की धनराशि हस्तांतरित की गई।
इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा भी कार्यक्रम के तहत किसानों के हित में चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही किसानों को प्रशस्ति पत्र, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और लाभार्थी किसानों में निःशुल्क बीज मिनी किट का वितरण किया गया।