संभल में ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 सदस्य गिरफ्तार।

◆ पांच सदस्यों का था गिरोह, दो साथी अभी फरार, तलाश जारी।

संभल के अलावा बुलंदशहर तथा अलीगढ़ जनपद में भी किए हैं ट्रांसफार्मर चोरी।

बबराला में ट्रांसफार्मर चोरी होने पर अवर अभियंता विद्युत द्वारा दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जनपद की गुन्नौर थाना पुलिस ने तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके दो साथी अभी भी फरार हैं।
गिरोह के पांच सदस्यों द्वारा मिलकर जनपद के अलावा बुलंदशहर तथा अलीगढ़ जनपद में भी ट्रांसफार्मर चोरी किए जा चुके हैं।
बीते 24 मई को बबराला विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता रोहित मुखिया द्वारा बबराला हाईवे पर ट्रांसफार्मर काटकर उसका तांबा और कोइल चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
गुन्नौर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुन्नौर थाना क्षेत्र के सैंजना मुस्लिम निवासी सरदार सुंदर सिंह पुत्र श्यौराज सिंह, नीरज पुत्र मूलचंद तथा शौकेंद्र उर्फ बड्डे पुत्र फूल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने 12.9 किलो कॉपर का तार, 3 किलो लोहे की पत्ती, एक तार काटने का कटर, एक पुराना कटिंग प्रायर, 4 बोल्ट खोलने के औजार तथा एक लोहा काटने की आरी बरामद की गई है।
जिनके दो अन्य साथी मेरठ जनपद के कंकरखेड़ा थाना अंतर्गत महमूदपुर गांव निवासी वकील पुत्र शकील, संभल के ही गुन्नौर थाना क्षेत्र के सैंजना गांव निवासी विपिन पुत्र रामनरेश अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
जहां पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि बीते 2 जुलाई को गवां से एक ट्रांसफार्मर काटकर चोरी किया गया था। रजपुरा थाने में इसका मुकदमा भी पंजीकृत है। इसके अलावा बुलंदशहर तथा अलीगढ़ जनपद में भी ट्रांसफार्मर चोरी किए गए थे।

पांच लोगों का था गिरोह, ऐसे देते थे घटना को अंजाम।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनका पांच लोगों का गिरोह है। सभी का अलग-अलग कार्य था। जिसमें ट्रांसफार्मर चयनित करना तथा सभी को इकट्ठा करने की जिम्मेदारी सरदार सुंदर सिंह की थी। वकील द्वारा लाइन के ऊपर बांस में लोहा काटने की पत्ती बांधकर तार को काटा जाता था।
फिर सभी मिलकर तांबा और कोइल निकालते थे। शौकेंद्र उर्फ बड्डे अपने ई रिक्शा से भरकर सामान को सैंजना मुस्लिम स्थित सरदार सुंदर सिंह की कबाड़ी की दुकान पर ले जाता था। जहां सुंदर सिंह कबाड़ के सामान के साथ बेच देता था। जिसके पश्चात सभी मिलकर पैसा बांट लेते थे।
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि फरार दो साथियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a comment