
◆ संभल के चंदौसी में डीएम एसपी के समक्ष आईं 117 शिकायतें, 12 का मौके पर ही निस्तारण।
◆ डीएम ने शिकायतों को गंभीरता से लेकर निस्तारण के दिए निर्देश।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां जनपद की अलग-अलग तीनों तहसीलों में संबंधित अधिकारियों द्वारा फरियादियों की शिकायतों को सुना गया तो वहीं चंदौसी तहसील में जिलाधिकारी तथा एसपी की अध्यक्षता में शिकायतों का निस्तारण किया गया। वहीं फरियादियों की शिकायतों को सुन संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए गए।
चंदौसी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के समक्ष 117 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण शीघ्र और निचले स्तर पर कर दिया जाना चाहिए। वहीं एसपी ने पुलिस से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
जहां मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरुण पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी, क्षेत्राधिकारी चंदौसी अनुज कुमार चौधरी, चंदौसी तहसीलदार रवि सोनकर सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।, चंदौसी तहसीलदार रवि सोनकर सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।