प्रवाह इंपैक्ट : यूरिया खाद 600 रुपए प्रति बैग, सूचना पर पहुंचे अधिकारी, दुकान सील।

संभल के कैला देवी पर निजी दुकानदार द्वारा बेचा जा रहा था 600 रुपए प्रति बैग।

किसानों ने बनाई वीडियो, किया हंगामा तो दुकानदार बाइक लेकर भागा।

सूचना पर पहुंच गए नायब तहसीलदार और अपर कृषि अधिकारी।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के कैला देवी पर किसानों के लिए यूरिया खाद का एक निजी दुकानदार द्वारा 600 रुपए प्रति बैग देने की शिकायत तथा वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए नायक तहसीलदार तथा अपर जिला कृषि अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने किसानों से पूछताछ कर जांच करते हुए दुकान को सील कर दिया।
संभल तहसील क्षेत्र के कैला देवी पर थाना मार्ग पर एक निजी दुकानदार द्वारा किसानों के लिए यूरिया खाद का 600 रुपए प्रति बैग दिया जा रहा था।
सोमवार को भारी संख्या में किसान यूरिया खाद लेने के लिए पहुंचे तो किसानों ने वीडियो बनानी शुरू कर दी। वीडियो के दौरान दुकान ही यूरिया खाद लेकर निकल रहे एक युवक ने भी 600 रुपए में खाद देने की पुष्टि की।
इसके बाद जब दुकानदार से पूछा गया तो वह अपनी बाइक उठाकर दुकान से चलता बना।
वहीं उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई तो मुख्य विकास अधिकारी ने टीम गठित की। नायब तहसीलदार व अपर कृषि अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। जहां सैकड़ों की संख्या में किसान हंगामा कर रहे थे।
अधिकारियों ने किसानों से बात की और दुकान में जांच शुरू कर दी। जांच में कृषि अधिकारी विजय चौहान को यूरिया के 173 बैग, 600 अलग-अलग दवाई के डिब्बे, 550 थैली खाली, जिनमें कट्टे से दवाई का कोई पदार्थ पैक किया जाता था।

इसके अलावा उन्होंने रजिस्टर मांगा तो 2025 का कोई रजिस्टर नहीं दिखा सका, और 2022 का रजिस्टर सामने रख दिया।
जहां उन्होंने कालाबाजारी को देखते हुए यूरिया के बैगों की संख्या काउंट की। साथ ही दवाइयां की जांच की।
ऊपर दो मंजिल पर देखा तो कृषि दवाई से संबंधित कुछ पदार्थ दुकानदार द्वारा बनाकर पैक किया जाता था जिसे ऊंचे दामों पर बेचा जाता था। जहां अधिकारियों ने दुकान को सील कर दिया।

Leave a Comment