
◆ नवीन पुलिस लाइन का करेंगे भ्रमण, भौतिक प्रगति की होगी समीक्षा।
◆ मुरादाबाद से बहजोई स्थित नवीन पुलिस लाइन में राजकीय हेलीकॉप्टर से उतरेंगे।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभल जनपद में 7 अगस्त को जिला मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे। जहां वह बहजोई स्थित नवीन पुलिस लाइन में अपने राजकीय हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। जहां से कार द्वारा जनसभा पहुंचेंगे। नवीन पुलिस लाइन का भ्रमण कर भौतिक प्रगति की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय होते ही जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। जहां मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व मंगलवार को एसपी, डीएम व मंडलायुक्त तैयारियों का जायजा लिया।

संभल जनपद को जहां जिला मुख्यालय की आस में 14 साल बीत चुके हैं तो वहीं अब जिला मुख्यालय के शिलान्यास से इसकी आस जाग गई है। जहां अब 7 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संभल जनपद में जिला मुख्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम भी सुनिश्चित हो गया है।

हेलीपैड तथा नवीन पुलिस लाइन से लेकर जनसभा स्थल को सुरक्षा व्यवस्था के बीच तैयार कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री द्वारा दो नवीन थानों की सौगात भी संभल को मिलेगी।
जिसके लिए एसपी कृष्ण कुमार द्वारा दोनों नए थानाध्यक्षों की तैनाती भी कर दी गई है।

जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण करेंगे तो वहीं जिला मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे और प्रदर्शनी का भ्रमण करेंगे।
◆ जनपद में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की ये है समय सारणी …..
◆ 9:40 बजे मुरादाबाद से राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा संभल के लिए प्रस्थान।
◆ 9:55 बजे बहजोई नवीन पुलिस लाइन में हेलीपैड पर उतरेगा राजकीय हेलीकॉप्टर।
◆ 10:00 बजे नवीन पुलिस लाइन का भ्रमण करेंगे। इसके साथ भौतिक प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी। जहां 10:10 बजे तक नवीन पुलिस लाइन रहेंगे।
◆ 10:10 बजे कार द्वारा नवीन पुलिस लाइन से जनसभा स्थल को प्रस्थान करेंगे।
◆ 10:15 बजे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे।
◆ 10:15 से 11:30 बजे तक जनसेवा स्थल में रहेंगे। इस बीच वह जिलाधिकारी कार्यालय/जिला मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे। जनसभा स्थल को संबोधित करेंगे तथा प्रदर्शनी का भ्रमण करेंगे।
साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में संबोधित करते हुए योजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा।
◆ 11:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संभल कल्कि तीर्थ विजन डॉक्यूमेंट प्रेजेंटेशन होगा।
◆ 12:00 बजे जनसभा स्थल से बहजोई नवीन पुलिस लाइन हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे।
◆ 12:05 बजे नवीन पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे।
◆ 12:10 बजे नवीन पुलिस लाइन से अपने राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा बरेली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
जहां से अपने राजकीय वायुयान द्वारा फिर लखनऊ के लिए जाएंगे।