
◆ नए थानों की सौगात से पहले ही मिली थानाध्यक्ष की तैनाती।
◆ रोशन सिंह बने बबराला थानाध्यक्ष तो वहीं बोबिन्द्र कुमार को बनाया गया रायसत्ती थानाध्यक्ष।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में 7 अगस्त को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान जहां तैयारियां तेज हो गई हैं तो वहीं मुख्यमंत्री द्वारा संभल जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से दो नवीन थानों की सौगात दी जाएगी। नवीन थानों की सौगात से पहले ही थाना अध्यक्षों की तैनाती कर दी गई है।

संभल जनपद कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु प्रशासनिक समायोजन को दृष्टिगत रखते हुए एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा जनपद के नवीन दो थाने में थाना अध्यक्षों की तैनाती कर दी गई है।
रजपुरा के टीसीएल चौकी प्रभारी रोशन सिंह को बबराला थाना अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक बोबिन्द्र कुमार को रायसत्ती थानाध्यक्ष के पद पर तैनाती दी गई है।
इसके अलावा स्वाट टीम का प्रभारी अपराध शाखा से निरीक्षक लोकेंद्र त्यागी को बनाया गया है।