अवैध संबंध में बाधा बनी बेटी तो उतारा मौत के घाट।

◆ मृतका के मामा ने लगाया मारपीट कर गला दबाकर हत्या करने का आरोप।

◆ अंतिम संस्कार से पूर्व मामा ने बुलाई पुलिस, आरोपी फरार।

◆ जुनावई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। शनिवार को संभल के थाना जुनावई क्षेत्र में रिश्तो को तार-तार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां पिता के संबंधों में बाधा बन रही बेटी को पिता ने मारपीट के बाद गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। मौत के बाद पिता जब बेटी के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। तभी लडकी के मामा सत्यपाल रक्षाबंधन मनाने उसके घर पर पहुंच गया। मामा ने जब अपनी भांजी की मौत की खबर सुनी तो कारण जानना चाहा। जिस पर आरोपी पिता आग-बबूला होकर उल्टे मामा पर ही चिल्लाने लगा। फिर मामा ने युवती के सिर पर लगी चोट का निशान देखकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामा की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। जहां आरोपी पिता की तलाश की जा रही है।
बता दें कि संभल में तहसील गुन्नौर के थाना जुनावई क्षेत्र के गांव लतीपुर टोड़ी निवासी गुड़िया (17) उसके ही आरोपी पिता वीरपाल ने शनिवार को गला दबाकर हत्या कर दी। गुड़िया का एक छोटा भाई गोपाल भी है जो अपनी बहन से अत्यंत प्यार करता था रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व हुई बहन की मृत्यु से उसका भी दिल टूट गया है साथ ही गुडिया की मां रीना देवी का भी रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस को युवती का खून से लथपथ शव घर के आंगन से मिला है। बताया जा रहा है, आरोपी पिता ने मां को डराकर शांत कर दिया था। इस वजह से वो किसी से इस बात की शिकायत नहीं कर पाई। उधर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मां और भाई भी घर पर ही मिले हैं। पुलिस दोनों से मामले की जानकारी ले रही है।
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी का गांव की एक अन्य महिला से अवैध संबंध हैं। जिसके चलते ही 5 साल पूर्व आरोपी की पत्नी उसे छोड़कर भी चली गई थी। किन्तु बाद में पंचायत में मामला सुलझ गया था। बावजूद इसकी आरोपी ने महिला से मिलना बंद नहीं किया। जिसमें बेटी के विरोध के चलती उसकी हत्या की गई है।
जुनावई थाना प्रभारी ने बताया कि मामा सत्यपाल की शिकायत पर पिता के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जहां पिता पर अवैध संबंधों में बाधा बन रही बेटी की हत्या करने का आरोप लगा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment