नकली घी का भंडाफोड़ : ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बिक रहा था नकली देसी घी।

923 लीटर नकली देसी घी, उपकरण व पैकिंग सामग्री सहित 5 गिरफ्तार।

◆ नकली घी के साथ-साथ नमक और काॅफी का भी चल रहा था मिलावटी कारोबार।

रिफाइंड और डालडा से परफ्यूम मिलाकर अमूल, पारस, मधुसूदन एवं पतंजलि आदि ब्रांडेड पैकिंग में तैयार हो रहा नकली देसी घी।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। शुक्रवार को संभल में थाना धनारी व एसओजी टीम ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली देसी घी बनाने के बडे कारोबार का भंडाफोड़ किया है। जहां से टीम ने 923 लीटर नकली देसी घी सहित
घी बनाने के बनाने के उपकरण व रैपर आदि बरामद किए हैं।
पकड़े गए गैंग के ये आरोपी डालडा और रिफाइंड में देसी घी का एसेंस मिलाकर उसे अमूल, मधुसूदन, मदर डेयरी कंपनी जैसे रैपर में भरकर मार्केट में सप्लाई करते थे। ये गैंग हर महीने लोगों की सेहत से खिलवाड़ करते हुए भारी मात्रा में नकली घी बनाता था। जो अब तक लगभग 50 हजार लीटर से अधिक देसी नकली घी बनाकर लोगों को खिला चुका है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की अगुवाई वाली संभल पुलिस ने इस गैंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए सख्त कानूनी एक्शन लेना शुरू कर दिया है।
संभल पुलिस के मुताबिक, गांव खजरा मोड़ के पास पुलिस और एसओजी की संयुक्त चेकिंग के दौरान छोटा हाथी वाहन पकड़ा गया। तलाशी लेने पर जिसमें 38 गत्ते की पेटी, नकली अमूल देसी घी व 20 टीन मधुसूदन देसी घी मिला। साथ ही विभिन्न कंपनियों के रैपर गत्ते आदि मिले भी। वहीं स्विप्ट डिजाइर कार से भी 3 पेटी नकली अमूल देसी घी विभिन्न कंपनियों के रैपर समेत 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए।

संभल पुलिस को आरोपियों की निशानदेई पर भारी मात्रा में देसी घी बनाने के उपकरण, पैकिंग की गत्ते, रैपर आदि भी बरामद हुए हैं।
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई बताया कि ये गैंग के सदस्य घर पर डालडा और रिफाइंड का मिश्रण कर घी की खुशबू के लिए एसेंस डालकर नकली घी तैयार कर मार्केट में अमूल, मधुसूदन, मदर डेयरी ब्रांड की नकली पैकिंग बाजार में बेचते थे। इसके अलावा तीन सालों से मयूर नमक को टाटा नमक के पैकट में भरकर हेराफेरी कर बेच दिया करते थे। संभल पुलिस ने आमजन की सेहत से खिलवाड़ करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ उक्त कंपनियों से भी अपील की है कि जिन कंपनियों के नाम से ये काला धंधा करते थे, वो कंपनियां भी संभल पुलिस से संपर्क कर इनके विरुद्ध एफआईआर कराएं, ताकि ऐसे अभियुक्तों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
जानकार के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आंशु जैन, सुदेश जैन निवासी मोहल्ला सेक्टर दो माधवपुरम थाना ब्रह्मपुरी, हाल निवासी गंगानगर मेरठ, आविद निवासी मकान नंबर-59 कुम्हार मोहल्ला थाना सदर बाजार जिला मेरठ, प्रवीण जैन निवासी मोहल्ला जैननगर पुराना रोड़ कस्बा थाना बड़ौत जिला बागपत और अरुण कुमार निवासी मोहल्ला गुराना रोड गली नंबर-8 थाना बडौत जनपद बागपत हैं।
आरोपियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 व ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नकली घी बनाने के कारोबार का खुलासा करने वाली टीम में रामवीर सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, लोकेंद्र त्यागी प्रभारी एसओजी, संजय कुमार थाना प्रभारी धनारी, एसआई सत्यदेव सिंह, एसआई सुनील कुमार, एसआई प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल बादशाह खान, कांस्टेबल अमन जैदी, अक्षय कुमार, कादिर चौधरी, राजवीर सिंह आदि शामिल हैं।
जहां खुलासे के दौरान एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई व एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा, सीओ आलोक कुमार सिद्धू भी मौजूद रहे।

Leave a Comment