
◆ बेटी की शादी में भी शिक्षा मंत्री के मुस्लिम भाई ने निभाई थी भात की रस्म।
◆ हिंदू मुस्लिम भाई-बहन का ये रिश्ता बन गया है धार्मिक और सामाजिक एकता की मिसाल।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल में रक्षाबंधन का पर्व नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोउल्लास के साथ मानाया गया। बहनों ने अपने भाईयों की कलाईयों पर राखी बांधी और उनकी दीर्घ आयु की कामना की।
भाईयो ने भी अपनी बहनों को हर हाल में रक्षा करने का वचन दिया।
तो वहीं संभल से रक्षाबंधन पर एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई जहां उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने अपने आवास पर मदरसे के मौलाना मोहम्मद फिरोज खां की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान दोनों बहन-भाई काफी उत्साहित थे। ऐसा नहीं था कि यह खुशी सिर्फ राज्यमंत्री के चेहरे पर थी, बल्कि रविवार को उस बहन के चेहरे पर भी देखने को मिल रही थी जो अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने जा रही थी। जहां चंदौसी में रक्षाबंधन का त्यौहार एक अलग ही मिसाल पेश करता दिखा। मौलाना फिरोज, मदरसा मोहम्मद अली जौहर के प्रबंधक हैं और मंत्री गुलाब देवी के मुंहबोले भाई हैं।
बता दें कि गुलाब देवी और मौलाना फिरोज का यह रिश्ता कोई नया नहीं है। वह वर्षों से भाई दूज पर तिलक और रक्षाबंधन पर राखी बांधकर इस रिश्ते को निभाती आ रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि प्रदेश सरकार की मंत्री गुलाब देवी के कोई सगे भाई नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने मौलाना मोहम्मद फिरोज और कांग्रेस कार्यकर्ता सलीम सैफी को अपना मुंहबोला भाई बनाया हुआ है।
इतना ही नहीं दोनों भाई, मंत्री के परिवार में शादी-ब्याह जैसे सभी अवसरों पर पूरे उत्साह से शामिल होकर भाई का फर्ज भी निभाते हैं। इस बार भी रक्षा बंधन पर यह रिश्ता धार्मिक और सामाजिक एकता की मिसाल बन गया।
■ चंदौसी से हिमालय शर्मा की रिपोर्ट…