संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी का प्रमोशन, बने एएसपी।

यूपी पुलिस में खेल कोटे से ‘एएसपी’ बनने वाले, बने पहले अफसर।

संभल‌ हिंसा के बाद पहली बार सुर्खियों में आये थे सीओ अनुज चौधरी।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। यूपी के चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी अब एएसपी बन गए हैं। प्रशासन की तरफ से शुक्रवार की रात प्रमोशन संबंधी नोटिफिकेशन जारी किया गया। जिसकी चलते शनिवार को
संभल अधीक्षक कृष्ण कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा चंदौसी क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार चौधरी के अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर रैंक प्रतीक/अशोक स्तंभ लगाकर पदोन्नति की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बता दें कि 2012 बैच के पीपीएस अधिकारी अनुज खेल कोटे से पुलिस सेवा में आए और अब इस कोटे से एडिशनल एसपी बनने वाले चंदौसी सीओ अनुज चौधरी पहले अफसर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, सीओ से एडिशनल एसपी बनने के लिए 12 साल की सेवा जरूरी होती है। इस बैच में केवल अनुज चौधरी ने यह सेवा अवधि पूरी की है। 2012 बैच के अनुज चौधरी, संभल हिंसा और विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहे थे। खेल कोटे से पहले नियुक्ति पाने और सीनियरिटी मिलने के कारण, वे प्रमोशन के लिए एकमात्र पात्र अफसर बन गए हैं। जिसके चलते 2 अगस्त को हुई डीपीसी बैठक में यह फैसला लिया गया।

अनुज चौधरी मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव के रहने वाले हैं। वे एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान भी रहे हैं। उन्होंने कुश्ती में भारत का नाम रोशन किया है।
इतना ही 1997 से 2014 तक वे नेशनल चैंपियन रहे। इनके द्वारा 2002 और 2010 के नेशनल गेम्स में दो सिल्वर मेडल जीते गए। इसके अलावा एशियाई चैंपियनशिप में उन्होंने दो ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं। जिसकी चलती अनुज चौधरी को साल 2001 में लक्ष्मण अवॉर्ड व साल 2005 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।
अवगत रहे कि अनुज चौधरी ने कुश्ती में भारत का नाम रोशन किया है। अनुज चौधरी 2012 बैच के इकलौते ऐसे अफसर हैं, जो प्रमोशन के लिए योग्य पाए गए हैं।

अनुज चौधरी संभल में हुई हिंसा के दौरान सुर्खियों में आए थे। उस समय उनके पैर में गोली लगी थी। उन्होंने एक विवादित बयान भी दिया था। उन्होंने कहा था, “होली साल में एक बार आती है, जुमा 52 बार आता है।” उनके इस बयान पर काफी विवाद हुआ था। लेकिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि “पहलवान है, पहलवान की तरह ही बोलेगा।”
अब एसपी बनने के बाद अनुज चौधरी के प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है जहां लोग उन्हें सोशल मीडिया के साथ-साथ फोन के माध्यम आदि से बधाईयां दे रहे हैं।

दैनिक प्रवाह के लिए संभल से गौरव उन्मुक्त की रिपोर्ट…

Leave a Comment