बहन के साथ प्रेम प्रसंग का मामला बता कर युवक के साथ मारपीट, पुलिस से भी बदसलूकी।

कैला देवी थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ की गई बदसलूकी।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक से किसी बात को लेकर दूसरे गांव निवासी युवक से विवाद हो गया। अपनी बहन के साथ प्रेम प्रसंग का आरोप लगाकर मारपीट शुरू कर दी गई। अन्य परिजनों ने भी मारपीट की। सूचना पर डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी युवक और परिजनों द्वारा पुलिस के साथ भी बदसलूकी की गई।
कैला देवी थाना क्षेत्र के शकरपुर-तारनपुर गांव निवासी श्रीकांत पुत्र विजयपाल नोएडा में टेंपो चलाता है। रक्षाबंधन पर वह अपने घर आया हुआ था। जहां श्रीकांत शनिवार को किसी काम से थाना क्षेत्र के ही लखनपुर गांव में अपने टेंपो से गया था।
किसी बात को लेकर लखनपुर गांव निवासी श्याम सिंह पुत्र लखमी के साथ विवाद हो गया। इसके बाद श्याम सिंह ने अपनी बहन के साथ प्रेम प्रसंग होने का मामला बताकर मारपीट शुरू कर दी। जहां  श्याम सिंह के परिजनों द्वारा श्रीकांत के साथ जमकर मारपीट की गई। फिर वहीं श्रीकांत ने डायल 112 और थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गांव में पुलिस के पहुंचते ही श्याम सिंह ने पुलिस के साथ भी बदसलूकी की।
पुलिस के साथ बदसलूकी करने पर आरोपी श्याम सिंह व अन्य के खिलाफ पीड़ित श्रीकांत के द्वारा तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
वहीं थाना पुलिस ने आरोपी श्याम सिंह द्वारा पुलिस के साथ बदसलूकी करने के मामले में मुकदमा दर्ज करने की बात कही तो वही पीड़ित की तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गांव में मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जहां गांव निवासी युवक द्वारा पुलिस के साथ भी बदसलूकी की गई है। आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तथा इसके अलावा पीड़ित की तहरीर पर भी रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

Leave a Comment