संभल में नौकरी का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर रुपए हड़पने वाला गिरफ्तार।

रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर नियुक्ति पत्र के साथ तैयार करता था फर्जी दस्तावेज।

संभल पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार दूसरा साथी फरार।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र तथा अन्य दस्तावेज तैयार कर रुपए हड़पने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जो अपने साथी के साथ रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार करता था तथा अन्य दस्तावेज भी फर्जी तरीके से बनाते थे।
मुरादाबाद के बिलारी थाना अंतर्गत विजयपुर गांव निवासी भारत सिंह पुत्र कोमल सिंह ने बीते दिनों संबंधित थाने में तहरीर दी थी कि उसके साथ रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी तरीके से नियुक्ति पत्र तैयार कर फारुख और गुड्डू द्वारा रुपए हड़पे गए थे। जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
संभल कोतवाली पुलिस में क्षेत्र के मोहम्मदपुर टांडा गांव निवासी फारूक मलिक पुत्र सरवर अली को हयात नगर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में फारूक मलिक ने बताया कि वह मेरठ के भवानपुर थाना अंतर्गत गढ़ी गांव निवासी अपने साथी मनोज तोमर पुत्र समय सिंह के साथ मिलकर रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करके रुपए ऐंठते थे तथा फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर आधार कार्ड , जाति प्रमाण पत्र तथा मूल निवास के साथ अन्य दस्तावेज भी फर्जी तरीके से तैयार करते थे।
संभल कोतवाली पुलिस ने आरोपी फारूक मलिक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में दर्ज मुकदमे के आधार पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।

Leave a Comment