बदायूं में दरोगा की मां की निर्मम हत्या, चारपाई पर मिला शव।

भतीजा बोला- लूट की नीयत से की हत्या, गहने-जेवरात भी उतारे।

गांव के ही हिस्ट्रीशीटर पर हत्या की आशंका, खुलासे के लिए नियुक्त हुईं पुलिस, एसओजी समेत चार टीम।

प्रवाह ब्यूरो
बदायूं। बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सोमवार रात घर में घुसे बदमाशों ने दरोगा की बुजुर्ग मां की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार दरोगा की वृद्ध मां अपने मकान में अकेले रहती थीं। पुलिस ने आशंका जताई है कि हत्या  लूट के दौरान हत्या की गई है।
बता दें कि यूपी के बदायूं जनपद के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मौसमपुर गांव में सोमवार रात घर में अकेली रह रही मनवीर सिंह यादव की 65 वर्षीय मां रातरानी की बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और उनके सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही एक हिस्ट्रीशीटर पर शक जताया है, जो वारदात के बाद परिवार सहित लापता भी है।
हत्या के बाद बदमाशों ने दरोगा की मां के कानों के कुंडल, पाजेब, नथ और गले का लॉकेट आदि भी उतार लिये और मौके से फरार हो गए। सुबह जब घर से कोई हलचल नहीं दिखी, तो पड़ोस की ही एक दुलारो नामक महिला उन्हें देखने पहुंचीं। दरवाजा न खुलने पर ग्रामीणों को सूचना दी गई। छत के रास्ते घर में दाखिल हुए ग्रामीणों ने बरामदे में चारपाई पर खून से लथपथ शव देखा, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई।

वहीं दूसरी तरफ मृतका के भतीजे रामकिशोर ने बताया कि बदमाशों ने लूट की नीयत से हत्या की होगी। जिसके चलते ही उनके कानों के कुंडल, नाक की लौंग, गले का ताबीज और पैरों की पाजेब आदि गायब है। जहां लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने हत्या की होगी।
मंगलवार सुबह मौके पर पहुंचे एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह और एसपी देहात केके सरोज ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। जहां फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए। घर में अन्यत्र कहीं लूटपाट आदि के निशान नहीं मिले, जिससे स्पष्ट है कि बदमाशों का निशाना केवल आभूषण थे। पुलिस को संदेह है कि गांव का हिस्ट्रीशीटर, जो वारदात के बाद परिवार सहित गायब है, इस हत्या में शामिल हो सकता है।
एसएसपी ने बताया कि लूट के इरादे से हत्या की गई है और शक के आधार पर हिस्ट्रीशीटर की तलाश में पुलिस व एसओजी की चार टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

Leave a Comment