भाकियू ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

ज्ञापन के माध्यम से पंचायत समस्याओं से कराया अवगत।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। भाकियू अराजनैतिक की ओर से सोमवार को ब्लॉक परिसर में भाकियू अराजनैतिक ब्लाक असमोली के अध्यक्ष सचिन त्यागी के नेतृत्व में भाकियू पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा।
जहां ज्ञापन के माध्यम से विगत माह मई में दिए गए ग्राम पंचायत गहनसूरपुर के ग्राम प्रधान की अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की जांच हेतु ज्ञापन के संबंध में अवगत कराया गया। जिसमें बताया गया कि
उपरोक्त प्रकरण की जांच हेतु तत्कालीन खंड विकास अधिकारी द्वारा जांच कमेटी गठित की गई थी। तदोपरांत जिसकी जांच एडीओ पंचायत असमोली कुलदीप सिंह द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय को सौंप दी गई। बाबजूद इसके शिकायतकर्ता को कार्यालय द्वारा आजतक कोई जांच रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जबकि शिकायतकर्ता जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए निरंतर कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। उपरोक्त संबंध में खंड विकास अधिकारी से जांच संबंधी प्रपत्र मांगने की बात रखी गई साथ ही कहा गया कि यदि एक सप्ताह के भीतर शिकायतकर्ता को उक्त जांच उपलब्ध नहीं कराई गई तो भाकियू अराजनैतिक ब्लाक इकाई असमोली अपने संगठन के जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव को अवगत कराकर खंड विकास कार्यालय असमोली पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने के लिए बाध्य होगी।
इस अवसर पर डालचंद सैनी, शंकर सिंह, उमैर खान, सत्यवीर, लोकेश, कल्लू सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment