79वें स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित हुए बदायूं एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह।

राष्ट्रपति व डीजीपी से मिला एसएसपी समेत पांच पुलिसकर्मियों को पदक।

प्रवाह ब्यूरो
बदायूं। बदायूं में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर डीएम अवनीश राय ने कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। जहां पुलिस लाइन में एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने ध्वजारोहण कर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया। सम्मान पाकर पुलिसकर्मी गदगद नजर जाए। इसके अलावा जनपद के स्कूल-कॉलेजों में भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इसी क्रम में राष्ट्रपति ने बदायूं के एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह को उत्कृष्ट पुलिस सेवा पदक से नवाजा तो वहीं परिवहन शाखा में तैनात निरीक्षक रामविलास पांडेय को भी उत्कृष्ट पुलिस सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने भी बदायूं के तीन अन्य पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा चिन्ह से सम्मानित किया है। जिनमें थाना उझानी में तैनात उप निरीक्षक किशनवीर सिंह, रिजर्व पुलिस लाइन्स में तैनात हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह व हेड कांस्टेबल रतन सिंह शामिल हैं जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है।

Leave a Comment