जन्माष्टमी पर निकली भव्य शोभा यात्रा, मंत्रमुग्ध हुए दर्शक।

कलाकारों की सुंदर प्रस्तुति ने मोहा मन, भक्तिमय हुआ माहौल।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। शनिवार को थाना धनारी क्षेत्र के गांव कृतिया में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
इस दौरान भगवान कृष्ण और राधा रानी की मनमोहक झांकियां देखने को मिलीं। शोभायात्रा शिव मंदिर कृतिया से आरंभ होकर समस्त गांव में घूमी, जहां लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभा यात्रा में कृष्ण बनी डेढ़ वर्ष की बच्ची नित्या राघव शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण रही। साथ ही वासुदेव की भूमिका का भी कलाकार लोकेश चौहान ने बखूबी निर्वहन किया।

शिव मंदिर आश्रम के महंत स्वामी जयवीर गिरी जी की अगुवाई में यात्रा हरि नाम संकीर्तन की धुन पर शिव मंदिर से आरंभ होते हुए संपूर्ण गांव में भ्रमण कर वापस शिव मंदिर कृतिया पर पहुंची। इस दौरान जगह-जगह हरि नाम संकीर्तन और झांकी में नृत्य करते कलाकारों ने माहौल भक्तिमय कर दिया। जहां चिलचिलाती गर्मी के मध्य शोभायात्रा में भ्रमण कर रहे समस्त भक्त एवं श्रद्धालुओं को कृतिया निवासी धर्मेंद्र राघव ने शर्बत वितरण कराया।

शोभा यात्रा संपन्न होने के पश्चात मंदिर प्रांगण में भक्तों को मखाने-मिश्री आदि मेवाओं का प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा में भक्तों के साथ-साथ ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। शोभा यात्रा में शामिल झांकियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। कृष्ण के जयकारों से पूरा वातावरण श्याममय हो गया। शोभा यात्रा में श्री राधा कृष्ण (सेंकी व प्रज्ञा) की व अन्य धार्मिक मनोहारी झांकियां प्रदर्शित की गईं।

जहां समस्त ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, भक्तगण झांकियों को देखने के लिए उमड़ पड़े। शोभायात्रा में शामिल ढोल नगाड़ों व डीजे की धुन ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव के कुछ संभ्रांत व्यक्ति भी शोभा यात्रा में मौजूद रहे।
इस अवसर पर डा. गौरव उन्मुक्त, सुखपाल सिंह, मुनीश राघव, महंत जयवीर गिरी जी महाराज, वीरपाल सिंह, गौरव राघव, संजय सिंह, अमित शर्मा, लोकेश चौहान, विक्की राघव, ललित शर्मा, अरमान चौहान, योगेश राघव, ध्रुवपाल सिंह, संजय सिंह, वीरेश चौहान, मुनेंद्र राघव, सुमित राघव, महेश पाल आदि उपस्थित रहे जबकि संचालन शिवा राघव ने किया।

Leave a Comment