खंभे में उतरे करंट की चपेट में आकर युवक की मौत, परिजनों में कोहराम।

जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान खंभे पर सीढी लगाकर ठीक कर रहा था लाइट।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। शनिवार को असमोली थाना क्षेत्र के शकरपुर सोत नामक गांव से एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई। जहां जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक मटकी फोड़ कार्यक्रम के लिए लाइट व्यवस्था ठीक कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयोजन स्थल पर बिजली की अस्थायी व्यवस्था की जा रही थी। जहां युवक सीढ़ी लगाकर खंभे पर चढ़ा हुआ था और लाइट की फिटिंग कर रहा था, जैसे ही उसने खंभे को छुआ, वह करंट की चपेट में आ गया।
बता दें कि गांव शकरपुर सोत में शनिवार की शाम जन्माष्टमी के त्यौहार पर मटकी फोड़ने का प्रोग्राम चल रहा था जिसमें मुकेश सिंह सैनी पुत्र बिरनाम सिंह सैनी डीजे व लाइट का कार्य देख रहा था तभी लाइट में आई अनियमिता के चलते वह मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान ही सीढ़ी लगाकर खंभे पर चढ़ा। जहां खंभे से सटी सीढी में  करंट आ गया। जिससे वह लाइट ने खंभे से ही चिपका लिया। जहां मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह रस्सी के सहारे उसे खंभे से उतारकर आनन-फानन में मुरादाबाद ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मुकेश के पिता गांव में एक परचून की दुकान चलाते हैं जबकि मृतक के एक भाई की करीब डेढ़ साल पहले डेंगू से मृत्यु हो चुकी है। मुकेश अपने परिवार के पांच भाइयों में सबसे छोटा था। मुकेश की तीन बहने हैं जिनमें दो बहनों की शादी भी हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया लापरवाही के चलते यह हादसा बताया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग और कार्यक्रम आयोजकों की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
वहीं त्यौहार के दिन युवक की मौत से सारी खुशियां गम में बदल गईं जहां परिजनों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण भी शोकाकुल दिखाई दिए।

Leave a Comment