
◆ स्वच्छ भारत मिशन के तहत लापरवाही बरतने पर किया सस्पेंड।
◆ बीते दिनों गुन्नौर के पूर्व विधायक ने भी की थी शिकायत, अमरोहा के सीडीओ के नेतृत्व में चल रही जांच।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। स्वच्छ भारत मिशन के तहत लापरवाही बरतने व वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति रिपोर्ट में खामियां पाए जाने तथा उच्च अधिकारियों को अन्य गलत जानकारी देने के मामले में संभल के जिला पंचायत राज अधिकारी को निलंबित किया गया है।
संभल के जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत लापरवाही बरतने के कई आरोप लगे हैं। जांच के बाद उन्हें शासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है। उन्हें पंचायती राज निदेशालय से संबद्ध किया गया है। जिसकी जांच पंचायती राज निदेशालय के संयुक्त निदेशक संजय कुमार बरनवाल को सौंपी गई है।

बता दें कि बीते दिनों गुन्नौर के पूर्व विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव द्वारा भी संभल के डीपीआरओ द्वारा भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए शासन से शिकायत की गई थी। शासन द्वारा जिसकी जांच अमरोहा के सीडीओ को सौंपी गई थी। जहां सीडीओ के नेतृत्व में जांच चल रही है।
इसके अलावा डीपीआरओ उपेंद्र कुमार पांडेय द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की मार्च तक की प्रगति रिपोर्ट में भी कई कमियां पाई गई थीं। सामुदायिक शौचालय के केयरटेकर के भुगतान को लेकर भी उच्च अधिकारियों को गलत जानकारी दी गई थी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सीएम डैशबोर्ड पर भी ओडीएफ प्लस फेज टू के तहत आरआरसी और कूड़ा कलेक्शन कार्यों की प्रगति में भी कमी पाई गई थी।
जिलाधिकारी द्वारा 6 जून को शासन को रिपोर्ट भेज दी गई थी। उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और कार्यों में रुचि नहीं लेने के चलते जांच रिपोर्ट सौंप गई है। जांच अधिकारी नामित किए गए हैं, जिन्हें एक माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
लगातार मिल रहीं शिकायत और लापरवाही के चलते निलंबन की कार्यवाई की गई है। जिसकी जिम्मेदारी अब अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी गई है।